पानीपत। देशबन्धु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में इको क्लब के अंतर्गत हर्बल बॉटनिकल गार्डन का निर्माण किया गया है। ग्रीनमैन सहायक प्रो. दलजीत कुमार ने बताया कि 30 सितंबर, 2021 को राजकीय महाविद्यालय इसराना से राजकीय महाविद्यालय पानीपत में नियुक्ति के साथ ही मेरी पर्यावरण संरक्षण में रुचि के ध्यानार्थ बॉटनिकल गार्डन बनाने के लिए प्राचार्या संजू अबरोल ने बॉटनिकल गार्डन का प्रभारी नियुक्त किया। महाविद्यालय में बॉटनिकल गार्डन पहले से मौजूद नही था। प्रो. दलजीत कुमार ने आगे बताया कि एक साल की कड़ी मेहनत, विद्यार्थियों के साथ श्रमदान कार्यक्रमो, डॉ तकदीर सिंह, अनिल माली व प्रिय नवनीत के लगातार सहयोग से बिना महाविद्यालय का एक भी पैसा खर्च किए हर्बल बॉटनिकल गार्डन बनाया जा चुका है।
हरियाणा के किसी भी महाविद्यालय में हर्बल गार्डन नही
हरियाणा के किसी भी महाविद्यालय में हर्बल गार्डन नही है। आज तक सैकड़ो गणमान्य लोगों ने हर्बल बॉटनिकल गार्डन की यात्रा की है और पौधारोपण कार्यक्रमो में भाग लिया है। इस बसन्त ऋतु में इको क्लब के सहयोग से पानीपत प्रशासन की तरफ से सिटी मजिस्ट्रेट राजेश सोनी ने आडू का फलदार वृक्ष, रोटरी क्लब साउथ पानीपत से अजय सरदाना ने अपनी टीम जामुन का वृक्ष, कल्याणी एजुकेशन सोसाईटी पानीपत व मुम्बई से आए मेहमानों ने आडू का वृक्ष रोपित किया, इस दौरान प्रोफेसर नरेश ढांडा भी मौजूद रहे।
अधिक से अधिक वृक्ष रोपित करके उनका संरक्षण करना होगा
पुलवामा के शहीदो की याद में बसन्त ऋतु पखवाड़े पर पिलखन का वृक्ष महाविद्यालय प्राचार्या संजू अबरोल व उप प्राचार्या प्रो. रितु नेहरा ने इको क्लब के सहयोग से रोपित किया। मात्र हिंदी भाषा दिवस के अवसर पर इको क्लब के सहयोग से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय करनाल से प्रो. सुनील दत्त ने चीकू का फलदार वृक्ष रोपित किया। आज शनिवार को इको क्लब के अंर्तगत फाइक्स का वृक्ष रोपित किया गया। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने सभी युवाओ व नागरिको का आह्वान करते हुए कहा कि यदि आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध हवा व साफ वातावरण देना है तो सभी को मिलकर अधिक से अधिक वृक्ष रोपित करके उनका संरक्षण करना होगा।