आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में इको क्लब के अंतर्गत सोमवार को पौधारोपण कार्यक्रम अयोजित किया गया। इको क्लब के प्रभारी सहायक प्रो. दलजीत कुमार ने बताया कि महाविद्यालय के इको क्लब की पर्यावरण संरक्षण व पौधारोपण मुहीम से जुड़कर आज सतबीर पांचाल भाजपा मंडल अध्यक्ष इसराना, जैसमेर नौल्था, ऋषिपाल, डॉ तकदीर सिंह व अनिल माली ने हर्बल गार्डन व पक्षी विहार में आंवला व सोंजना के पौधे रोपित किए।
कॉलेज में हर्बल गार्डन, पक्षी विहार, जैविक खाद केंद्र स्थापित करना काबिले-तारीफ
पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान इसराना मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि ने प्रोफेसर दलजीत कुमार सच्चे पर्यावरणविद है, इन्होंने कई सालो से लगातार पौधारोपण के कार्यों से पहले गवर्नमेंट कॉलेज इसराना को ऑक्सीजन का हब बनाकर इसराना क्षेत्र के गांव-गांव तक पौधारोपण अभियान चलाकर हजारों लोगों को पर्यावरण जैसे अतिसंवेदनशील मुद्दे के प्रति जागरूक किया है और अब पानीपत कॉलेज में हर्बल गार्डन, पक्षी विहार, जैविक खाद केंद्र स्थापित करना काबिले-तारीफ कार्य कर रहे हैं। पांचाल ने कहा कि बारिश का मौसम आ चुका है हम सब को अधिक से अधिक रोपित करने चाहिए।
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत