Aaj Samaj, (आज समाज), पानीपत : देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में पृथ्वी दिवस के अवसर पर इको क्लब, इतिहास विभाग व एन. एस.एस यूनिट द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्रीनमैन सहायक प्रो. दलजीत कुमार बताया कि 22 ,अप्रैल 2023 को पृथ्वी दिवस के अवसर पर इस वर्ष की पर्यावरण संरक्षण की थीम “पौधों में निवेश-सर्वोत्तम निवेश” विषय के अंतर्गत पौधारोपण व शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान लिलिपुट प्लेस्कूल पानीपत के छोटे बच्चों ने व एम.ए इतिहास प्रथम वर्ष की छात्रा पूजा के जन्मदिन पर इको क्लब के सहयोग से हर्बल बॉटनिकल गार्डन  में बरगद का पौधारोपित किया। प्रो. दलजीत कुमार ने कहा कि पौधों में निवेश-सर्वोत्तम निवेश है पौधे आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवनरक्षक का काम करेंगे। आज तक महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण की मुहीम से जुड़कर पानीपत शहर व आसपास के क्षेत्र से सैकड़ों नागरिक पौधारोपित कर चुके है अब छोटे छोटे बच्चे भी भविष्य के पर्यावरण प्रहरी बनेंगे। इस दौरान प्रोफेसर रितु नेहरा, प्रो. दीप्ति गाबा एन एस एस प्रभारी, प्रो. रीना, डॉ तकदीर सिंह, अनिल माली, अनुराधा सेठी प्रिंसिपल लिलिपुट प्लेस्कूल, दिक्षा कौशिक, अनिल माली आदि मौजूद रहे।