आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। साप्ताहिक पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया कदम प्रोजेक्ट, समग्र शिक्षा विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त प्रयास से गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल मॉडल टाउन में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में संस्था द्वारा तीन सौ पौधे लगाए गए। मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अमित शर्मा उपस्थित रहे एवं समग्र शिक्षा विभाग से एपीसी राजेंद्र मलिक, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मधु डागर उपस्थित रहे।

ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने का संदेश दिया

कदम प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर संदीप मांड्या द्वारा भेंट स्वरूप पौधा देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि सीजेएम अमित शर्मा द्वारा पौधारोपण किया गया एवं उनके द्वारा शिक्षकों एवं बच्चों को पौधे वितरण किए एवं उन्होंने पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने का संदेश दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने हुमाना के कदम प्रोजेक्ट ड्रॉपआउट बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयास की सराहना की।

इस सप्ताह में 500 से ज्यादा पौधे लगाए

एएसीएल प्रोजेक्ट हेड विनोद सोलंकी, रविंद्र कुमार एवं चाइल्ड एक्टिविस्ट सुधा झा द्वारा विभिन्न 5 ब्लॉक के सभी 35 एजुकेशन वॉलिंटियर एवं स्कूली छात्रों को पौधे वितरित किए गए। इस माध्यम से सभी ब्लॉकों में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया, जिसके अंतर्गत 300 पौधे लगाए गए। संस्था द्वारा इस सप्ताह में 500 से ज्यादा पौधे लगाए जा चुके हैं और ज्यादातर पौधे स्कूल एवं पार्क आसपास ऐसे जगह लगाए गए हैं जहां इसकी देखभाल हो। संस्था ने पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं वन विभाग शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त किया। संस्था आम जनता से अपील करती है इस पौधारोपण मुहिम का हिस्सा बने।

ये भी पढ़ें : काली मिर्च होती है कई रोगों के लिए है अमृत, जरूर आजमाएं

ये भी पढ़ें : बारिश में बच्चों की ऐसे करें देखभाल

ये भी पढ़ें : छोटी – छोटी बात पर रोने वाली लड़कियां होती हैं विशेष