पानीपत। सोमवार को नूरवाला स्थित एवी पब्लिक स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी अध्यापक व छात्र- छात्रों ने भाग लिया। स्कूल में क्यारी बना कर फलदार व छायादार पौधे लगाए गए। सभी बच्चें पौधारोपण को लेकर बहुत उत्साहित रहे। बच्चों ने मिलकर अलग–अलग जगह पर पौधे लगाए। इस मौके पर मॉडल संस्कृति स्कूल की अध्यापिका मधु बाला शास्त्री ने बच्चों के साथ पौधे लगवाए।
अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया
पौधों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि इनसे वातावरण शुद्ध होता है और सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्रिंसिपल राजेंद्र शास्त्री ने बताया कि केवल पौधे लगाने से ही हमारी जिम्मेवारी खत्म नहीं हो जाती। इनकी समय पर देखभाल पर भी विशेष ध्यान देना होता है। इस कार्यक्रम में स्कूल के मैनेजर भास्कर, कोषाध्यक्ष निशांत, गीता अरोड़ा, बिमला, भावना, ममता, नीरज, अंजली, शालू, सिमरन, भानुप्रिया, रचना, जागृति, सपना, ज्योति, काजल, मंजू, आदि ने भाग लिया।