आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी पीजी महाविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभाग एनएसएस, एनसीसी एवं संस्कारशाला क्लब के द्वारा जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसी के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग द्वारा की गई। तत्पश्चात एनसीसी कैडेट्स एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों ने अनेक जगह पर पौधे लगाए। कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि जलियांवाला बाग हत्याकांड की घटना 13 अप्रैल 1919 में अमृतसर में हुई, जिसमें अनेक निर्दोष लोग ब्रिटिश की गोली से मारे गए, अनेक लोग उनकी गोलियों से बचने के लिए कुएं में कूद पड़े, बहुत से लोग इस घटना में शहीद हुए। उन्ही शहीदों को नमन करने के लिए यह दिन बरसी के रूप में मनाया जाता है।
यह दिवस काले दिवस के रूप में जाना जाता है
शारीरिक शिक्षा विभाग एवं एनसीसी के संयोजक लेफ्टिनेंट राजेश कुमार ने कहा कि यह दिवस काले दिवस के रूप में जाना जाता है, क्योंकि इस दिन बहुत से बेगुनाह लोगों की हत्या कर दी गई थी। इसलिए भारतीय इतिहास में यह एक कलंकित घटना है। एनएसएस संयोजक डॉ जोगेश एवं संस्कार शाला क्लब के संयोजक प्रो. अश्विनी गुप्ता ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कॉलेज में यह दिन वृक्षारोपण के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर डॉ. शशि प्रभा, डॉ. किरण, डॉ. निधान सिंह, डॉ. परवीन कुमार, प्रो. पवन कुमार, प्रो. विनय भारती, प्रो. नीतू मनोचा और टिंकू कुमार आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : सीएम फ्लाइंग में बुक डिपो व निजी स्कूल की रेड
यह भी पढ़ें : Legally Speaking : उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद की बहन और भांजी ने दाखिल की सरेंडर अर्जी, गुरुवार होगी सुनवाई
यह भी पढ़ें : नसीबपुर में मनाया पंजाब नेशनल बैंक का 129वां स्थापना दिवस