डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर पौधारोपण किया
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। नई राह ने भारत जनसंघ के संस्थापक प्रखर राष्ट्रवादी एवं महान शिक्षाविद् डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर सेक्टर 12 मदर टेरेसा के बाहर पहले उस एरिया की सफाई करवाई बाद में फेनसिंग और पिलर के साथ पौधारोपण किया। इस पूरे प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी प्रदीप बंसल ने ली और वह इन पौधों का पूरा ख्याल रखेंगे। नई राह अपने क्लीन एण्ड ग्रीन पानीपत के लक्ष्य के लिए समर्पित है, वह केवल पौधे लगाते ही नहीं पूरा साल उनकी देखभाल भी करती है।
अधिक से अधिक पेड़ लगाए
आप किसी को भी अपने वार्ड में अगर पौधे लगाने हैं और आप उनकी देखभाल करने में सक्षम हैं, तो हमसे संपर्क कर सकते हैं हम आपका पूरा सहयोग देंगे। डॉ. राज व डॉ. हेमा ने कहा, हमारा उद्देश्य पौधारोपण में जन जन की भागीदारी हो और हम समय की मांग को समझते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाए। इस मौके पर पार्षद रविंद्र भाटिया, मंडल अध्यक्ष विजय सहगल, विशाल गोस्वामी, नितिन, डॉ. हरीश बत्रा, डॉ. शबनम बत्रा, मोना बत्रा, पुनीत बत्रा, राजकुमार उपस्थित रहे।