आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। प्रदेश की अग्रणी संस्था फैला उजाला फाउंडेशन की ओर से जिले के गांव मंडी के राजकीय कन्या मिडिल स्कूल मेंपौधारोपण अभियान के तहत एक कार्यक्रम आयोजित कर पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची संस्था की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी रंजीता कौशिक ने बच्चों के साथ 3 घंटे मेहनत कर दो सौ पौधे स्कूल परिसर में लगाए। उन्होंने कहा कि संस्था कॉलेजों में जाकर भी पौधारोपण करेगी। संस्था की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी रंजीता कौशिक ने पौधारोपण करते हुए कहा कि पौधे हमारा हर समस्या से बचाव करते हैं चाहे ऑक्सीजन की बात हो या इंधन की। पौधों से हमें बहुत कुछ मिलता है।
पौधा जरूर लगाना चाहिए व उस की परवरिश करनी चाहिए
आज के दौर में जिस तरह से पेड़ों की कटाई हो रही है उसकी तुलना में पेड़ों कम लगाए जा रहे है। जिसके घातक परिणाम हमारे सामने हैं। मानव ने जब से प्रकृति को साधन के रूप में इस्तेमाल करना प्रारम्भ किया है तब से ही उसके घातक परिणाम हमारे सामने दिखाई पड़ रहे हैं। कुमारी रंजीता कौशिक ने आह्वान किया कि हमें समय निकालकर एक एक पौधा जरूर लगाना चाहिए व उस की परवरिश करनी चाहिए। पर्यावरण के संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी है। इस मौके पर हेड मास्टर संतलाल, अध्यापक राजवीर, अध्यापिका नीरज, बिंदु प्रीति आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत