देशबंधु गुप्ता कॉलेज के हर्बल गार्डन व पक्षी विहार में पौधारोपण

0
311
Panipat News/Plantation in Herbal Garden and Bird Sanctuary of Deshbandhu Gupta College
Panipat News/Plantation in Herbal Garden and Bird Sanctuary of Deshbandhu Gupta College
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में इको क्लब के अंतर्गत शनिवार को पौधारोपण कार्यक्रम अयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इको क्लब प्रभारी सहायक प्रो. दलजीत कुमार ने की। प्रो. दलजीत कुमार ने बताया कि महाविद्यालय के इको क्लब की पर्यावरण संरक्षण व पौधारोपण मुहीम से जुड़कर आज हर्बल गार्डन व पक्षी विहार में रथ फाउंडेशन ने आंवले व देसी कीकर का पौधा रोपित किया।

विभिन्न शहरों में पौधारोपण एवं जल संरक्षण अभियान चलाया जा रहा है

उल्लेखनीय है कि रथ फाउंडेशन एक नॉन प्रॉफिटेबल संगठन है, को तीन मुद्दों पर विशेष कार्य कर रहा है : 1. एनवायरमेंट 2. एंपावरमेंट एंड एजुकेशन। फाउंडेशन द्वारा प्रदेश भर के विभिन्न शहरों में पौधारोपण एवं जल संरक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही विद्या की देवी ‘सरस्वती पूजन ‘ मुहिम के तहत प्रदेश में बिगड़े शिक्षा स्तर को सुधारने के लिए एक ‘ पढ़ाकू ‘ अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत प्रदेश के गांवों में लाइब्रेरी खोली जा रही हैं। इसके साथ ही रथ फाउंडेशन द्वारा कम्बल वितरण, कोरोना काल में मास्क व सैनिटाइजर वितरण, अप्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था, लॉक डाउन खुलने के बाद वापिस आने वाले मजदूरों की आर्थिक व रोजगार दिलवाने में मदद की।

प्रो. दलजीत का प्रकृति और पशु पक्षियों के प्रति प्रेम आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणादाई

रेलवे स्टेशन, फ्लाई ओवर के नीचे बस स्टैंड के आसपास बेसहारा लोगों की हर संभव मदद कर रहें हैं। इसके साथ ही गौशालाओं में गौ माता की सेवा निरंतर जारी है। इस पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान रथ फाउंडेशन के सदस्यों ने इक्को क्लब के अध्यक्ष प्रो. दलजीत कुमार के प्रयासों की सराहना की। अनिरुद्ध कादियान ने कहा कि प्रो. दलजीत का प्रकृति और पशु पक्षियों के प्रति प्रेम आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणादाई है। इस मौके पर निमित भारद्वाज व अनिरुद्ध कादियान को इंसुलन का पौधा भेंट किया। इस अवसर पर डॉ तकदीर सिंह, प्रोफेसर श्रीराम शर्मा,अनिल माली, अंसूल, भारत, पूर्ण, मंजीत, अनिल, मंगल आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन