- पक्षी विहार में पक्षियों के लिए दाने चुगे की सेवा की
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। देशबन्धु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत के हर्बल बॉटनिकल गार्डन में संत परम्परा के महान समाज सुधारक गुरु रविदास महाराज के 646वें जन्मोत्सव पर प्रो. दलजीत कुमार, धर्मवीर सिंह व सोहनसिंह ग्रोवर ने अमरूद का फलदार पौधा रोपित किया और पक्षी विहार में पक्षियों के लिए दाने चुगे की सेवा की। प्रो. दलजीत कुमार ने कहा कि संत रविदास महाराज ने 15वीं व 16वीं शताब्दी में सामाजिक समानता व भाईचारे का संदेश दिया। उनके विचारो कि आज के समाज में अतिआवश्यक है।
संत रविदास की रचनाएं हम सबको सदैव प्रेरित करती रहेंगी
अपने आध्यात्मिक व सामाजिक संदेशों से समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने वाले महान समाज सुधारक, परम ज्ञानी संत रविदास की जयंती पर सभी मानवतावादियों को शुभकामनाएं दी। उनकी रचनाएं हम सबको सदैव प्रेरित करती रहेंगी। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास महाराज ने कर्म की प्रधानता पर बल दिया और कहा था कि मन को पवित्र करो आपके पास की सभी तीर्थ स्थल है।
यह भी पढ़ें – Pervez Musharraf: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन
यह भी पढ़ें – NIA Action: एनआईए ने गिरफ्तार किए तीन आतंकवादी, इस जगह हमले की साजिश में थे शामिल