पानीपत। वार्ड नंबर 26 में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती के शुभ अवसर पर पानीपत ग्रामीण हलके के लोकप्रिय नेता वह प्रसिद्ध समाजसेवी और उद्योगपति पार्षद विजय जैन के नेतृत्व में पौधारोपण समारोह किया गया। विजय जैन ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जन्म 6 जुलाई 1901 को हुआ। वह कोलकाता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति रहे और इंग्लैंड से बैरिस्टर की उपाधि प्राप्त की वह एक महान समाज सुधारक थे।
हिंदू समाज में जागृति पैदा करने के लिए काफी संघर्ष किया
उन्होंने हिंदू समाज में जागृति पैदा करने के लिए काफी संघर्ष किया। वह जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक थे, इस अवसर पर परशुराम धर्मशाला के पूर्व प्रधान ओम प्रकाश शर्मा, ब्लॉक समिति के चेयरमैन प्रदीप चौहान, रविंद्र शर्मा, सरदार परमजीत सिंह, आनंद झा, अमित शर्मा, सतपाल राणा, राजेश ठेकेदार, कंवर भान, सचिन, विश्वनाथ शर्मा रविंद्र स्वामी, राकेश शर्मा, अजमेर मलिक, जयंत शर्मा, शानू ठाकुर, शमशेर राणा, अनिल कश्यप, सुशील जैन, अनूप शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।