पौधे लगाने के साथ उनका संरक्षण बहुत जरूरीः तुला राम

0
282
Panipat News/Plantation done in RSETI Institute
Panipat News/Plantation done in RSETI Institute

आज समाज डिजिटल, Panipat News :

 

 

पानीपत: आज जयप्रकाश नारायण पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के प्रांगण में सिवाह गांव के सरपंच खुशदिल कादियान, पंजाब नेशनल बैंक से जिला मुख्य अग्रणी प्रबंधक तुला राम, संस्थान के निदेशक नीरज मंडल व लगभग पंजाब नैशनल बैंक की अलग अलग ब्रांचो आए मैनेजरो के द्वारा पौधारोपण कर वन महोत्सव मनाया गया। RSETI संस्थान के प्रांगण में पौधारोपण करते हुए जिला अग्रणी प्रबंधक तुला राम द्वारा सभी परीक्षार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी अपने जीवन के हर एक कार्य का शुभारंभ पौधारोपण व वृक्ष संरक्षण के संकल्प के साथ शुरू करते है तो एक प्रकार से प्रकृति एवं सृष्टि के आर्शीवाद को साथ उस कदम की शुरूआत होती है। जब स्वयं धरा व प्रकृति ही हमसे प्रसन्न होकर अपना आशीष देती है तो किसी भी प्रकार की असफलता का भय भी हमारे जीवन से निकल जाता है।

 

वन हमारे लिए काफी ज़रूरी

संस्थान के प्रांगण में सिवाह गांव के सरपंच खुशदिल कादियान ने पौधारोपण करते हुए कहा कि हमारे जीवन में पर्यावरण का बहुत महत्व है। मनुष्य एक पल भी इसके बगैर जीवित नहीं रह सकता। पौधे हमारे आस पास के तापमान को नियंत्रण में रखते हैं पौधे लगाने के साथ उनका संरक्षण बहुत जरूरी है। हम अमूमन पौधे तो लगा देते है परंतु उनकी देख भाल भी हमे करनी चाहिए वन हमारे लिए काफी ज़रूरी हैं, क्योंकि वन हमारी प्रकृति और मनुष्य जीवन में सतुलन बनाए रखने में काफी अहम हैं। किसी ने सही ही कहा है की वन ही जीवन है यह बहुत से जानवरो के लिए घर भी है इसलिए हमें वनो को बचाना चाहिए है, जिससे प्रकृति में संतुलन बना रहे।

 

विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए

जिला अग्रणी प्रबंधक तुला राम द्वारा हार सिंगार का पौधा लगाया गया। सिवाह गांव के सरपंच व गांव से आये अन्य व्यक्तियों द्वारा तिरवेनी का पौधरोपण किया गया। पी एन बी की सेक्टर 13 -17 शाखा से आये सुभाष द्वारा अमरुद का पौधा लगाया गया। पी एन बी की अमर भवन चौक शाखा से आये डॉ रविंदर दहिया व अमरजीत मालिक द्वारा जामुन व पीपल का पौधा लगाया गया का पौधा लगाया गया। पी एन बी की सेक्टर 25 -29 शाखा से आये सागर मलिक दवारा गिलोय की बेल लगाई गई। पी एन बी की ओवरसिस शाखा से आये मुख्य प्रबंधक नीलमणि द्वारा नीम का पेड़ लगाया गया संस्थान के एक्स निदेशक द्वारा अमरुद का पेड़ लगाया। हरियाणा आजीविका मिशन से विनोद द्वारा जामुन का पौधा और डॉ महला दवारा हार सिंगर का पौधा लगाया। इसी प्रकार संस्थान से संकाय गीता, सुनीता सहायक राजकुमार, अनिल व पशु मित्र बैच के प्रतिभागियों दवारा नीम, पीपल, बड़, अमरूद, जामुन, तुलसी इत्यादि के पौधे लगाए गए।

 

शहर को हरा भरा रखने का संकल्प

खुशदिल ने कहा की आज हम RSETI संस्थान के प्रांगण में पोधे लगाकर अपने शहर को हरा भरा रखने का संकल्प लेते है। पौधारोपण के लिए संस्थान के प्रांगण को चुने जाने पर संस्थान के निदेशक नीरज मंडल ने सरपंच खुशदिल कादियान, पंजाब नेशनल बैंक से जिला अग्रणी प्रबंधक तुला राम का धन्यवाद किया ओर कहा की संस्थान में लगे पोधों की खास देख भाल की जाती है। पौधारोपण के अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के जिला अग्रणी प्रबंधक तुला राम सिवाह गांव के सरपंच खुशदिल कादियान व ग्रामवासी, पी एन बी की शाखाओं के प्रबंधक सुभाष, डॉ रविंदर दहिया, अमरजीत मालिक, सागर मालिक, पूर्व निदेशक देवेंदर सिंह मलिक, हरियाणा आजीविका मिशन से विनोद, संकाय डॉ महला व RSETI संस्थान से संकाय सुनीता, गीता, सहायक राजुकमार कादियान, अनिल मलिक मौजूद रहे और सभी ने पौधे लगाने में अपना अपना योगदान दिया।

 

 

 

ये भी पढ़ेंकरनाल नवनिर्मित ड्राइविंग प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान का मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रिबन काटकर किया उद्घाटन

ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया प्रतियोगिता का दूसरा दिन

ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट

Connect With Us: Twitter Facebook