आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। वीरवार को देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत से लिपिक पद पर कार्यरत  बलबीर सिंह का राजकीय महाविद्यालय घरौंडा में तबादला होने पर व डिप्टी सुप्रीडेंट के पद पर जगदीश लाल का राजकीय महाविद्यालय सफीदों, जींद से पानीपत महाविद्यालय में नियुक्ति होने पर आंवला व सोंजना के पौधे इको क्लब के अंतर्गत प्रिंसिपल संजू अबरोल, इको क्लब प्रभारी सहायक प्रो. दलजीत कुमार, डॉ तकदीर सिंह व अनिल माली के सहयोग से रोपित किए। प्रो. दलजीत कुमार ने बताया कि महाविद्यालय के इको क्लब की पर्यावरण संरक्षण व पौधारोपण कार्यक्रम के तहत नई मुहीम का आरंभ किया गया है।

 

Panipat News/Plantation done in Deshbandhu Gupta Government College

ग्रीनमैन प्रो. दलजीत कुमार को बधाई व शुभकामनाएं दी

जिसमें जन्मदिन, महाविद्यालय परिवार के सदस्यों का विशेष दिन, नई नियुक्ति व महाविद्यालय से तबादला, महाविद्यालय में अन्य महाविद्यालयों से तबादला नियुक्ति, इको क्लब के विद्यार्थियों के विशेष दिन आदि पर पौधारोपण करवाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि यही मुहीम उनके द्वारा राजकीय महाविद्यालय इसराना में वृक्ष मित्र समूह बनाकर लगातार कई वर्षो तक इस मुहीम के अंतर्गत पौधे लगाए गए। संजू अबरोल ने पानीपत महाविद्यालय में पौधारोपण कि नई मुहीम चलाने के लिए ग्रीनमैन प्रो. दलजीत कुमार को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस मौके पर  इस अवसर पर डॉ तकदीर सिंह, अनिल माली भी आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन