Aaj Samaj (आज समाज),Plantation Campaign,पानीपत: जनसंवाद कार्यक्रम के तहत गांव गांजबड़ में रात्रि ठहराव के बाद रविवार प्रातः: गांव की गौ चराण भूमि में, स्टेडियम व कई अन्य स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम अभियान चलाया गया। इस दौरान उपायुक्त वीरेन्द्र दहिया, अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा, एसडीएम वीरेन्द्र ढुल, सीटीएम राजेश सोनी, डीआरओ राजकुमार भौरिया व कई अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ पौधे लगाए। इस दौरान डीसी ने पौधों की देखरेख के लिए गांव के सरपंच को उस एरिया की तारबंदी करने के निर्देश दिए जहां पर पौधे लगाए गए हैं ताकि लावारिस पशु पौधों को किसी प्रकार का नुकसान ना पहुंचा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए इन पौधों को केवल लगाना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि इनकी देखभाल भी जरूरी है। इस दौरान गांव में 31 सौ पौधे लगाए गए जिसमें सरपंच नरेंद्र राठी एवं अन्य ग्रामीण शामिल हुए।