आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। देशबन्धु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में इको क्लब के अंतर्गत भगतसिंह व बटुकेश्वर दत्त द्वारा सेंट्रल असेम्बली में बम्ब गिराए जाने की घटना की याद में हर्बल बॉटनिकल गार्डन में पौधारोपित व श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल संजू अबरोल ने की व कार्यक्रम का संचालन ग्रीनमैन सहायक प्रो. दलजीत कुमार ने किया। प्रो. दलजीत कुमार ने बताया कि इको क्लब के अंतर्गत 50 से अधिक विद्यार्थियों ने हर्बल बॉटनिकल गार्डन में भगतसिंह व बटुकेश्वर दत्त द्वारा सेंट्रल असेम्बली में बम्ब गिराए जाने वाली ऐतिहासिक घटना की याद में श्रमदान अभियान व पौधारोपित कार्यक्रम किया गया। स्वच्छता अभियान के तहत हर्बल गार्डन में सूखे पत्तों को उठाकर जैविक खाद केंद्र में डाला गया व पौधों की नुलाई-गुड़ाई, सफाई की गई। इसके साथ ही प्रोफेसर दलजीत कुमार ने विद्यार्थियों को महान क्रांतिकारियो के बारे में बताया। प्राचार्या संजू अबरोल ने प्रो. दलजीत कुमार, डॉ तकदीर सिंह, अनिल माली व इको क्लब के विद्यार्थियों की महाविद्यालय में लगातार पौधारोपण व श्रमदान के लिए प्रशंसा की।उन्होंने ऐसे अच्छे अभियानों में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों का आह्वान किया। आज के श्रमदान अभियान में ग्रीनमैन सहायक प्रो. दलजीत कुमार, डॉ सोनिया दहिया, डॉ तकदीर सिंह, अनिल माली सहित 50 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।