Aaj Samaj (आज समाज),Plantation At Deshbandhu Gupta Government College, पानीपत : देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में सोमवार को इतिहास विभाग व इको क्लब के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस व शहीद सुखदेव के जन्मदिन के अवसर पर हर्बल बॉटनिकल गार्डन में अमरूद का फलदार पौधा रोपित किया गया। सहायक प्रो दलजीत कुमार ने बताया कि 15 मई,1907 को शहीद सुखदेव का जन्म पंजाब प्रांत के लुधियाना में हुआ। शहीद सुखदेव को भगत सिंह व राजगुरु के साथ 23 मार्च 1931 को लाहौर में फांसी दी गई। 15 मई 1994 को आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र संघ ने अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाना आरम्भ किया था।
पौधारोपण करना व दूसरों से करवाना प्रेरणादायक काम
इन दोनों अवसरों पर आज हर्बल बॉटनिकल गार्डन में अमरूद का पौधा रोपित करके इतिहास के विद्यार्थियों को आज के दिन के महत्व के बारे जानकारी दी गई। प्रो दलजीत कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को इतिहास के महत्वपूर्ण दिनों व स्वतंत्रता संग्राम के वीर योद्धाओं के जीवन संघर्ष को साझा करते हुए पौधारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रयास करना है। जसपाल सिंह ने कहा कि पौधारोपण करना व दूसरों से करवाना प्रेरणादायक काम है। इस अवसर पर डॉ तकदीर सिंह, जसपाल सिंह गाँव गोहित करनाल, अनिल माली, पालेराम, नवनीत, रेणु, पूजा, कोमल, अंजलि, भावना, अमित, रितु, पूजा, निरंजन, अन्नू, क्षमा, गुलजार, सतविंदर कौर, रविता, अमन, रूपल आदि उपस्थित रहे।