पीकेजी ग्रुप ने किया कंप्यूटर वर्कशॉप का आयोजन

0
131
Panipat News/PKG Group organized computer workshop
Panipat News/PKG Group organized computer workshop
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पीकेजी कॉलेज मडलौडा पानीपत में शुक्रवार को ऑनलाइन वर्कशॉप ड्राइव का आयोजन किया गया। इस ऑनलाइन वर्कशॉप ड्राइव में छात्रों को आज के युग में कंप्यूटर इंजीनियरिंग में जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजिस और टेक्नीक्स इस्तेमाल हो रही है उससे छात्रों को अवगत कराया गया। इस वर्कशॉप ड्राइव के मुख्य स्पीकर निशा और रितेश थे। डा. दिनेश कुमार राजोरिया, डायरेक्टर और प्रो. नीरज कुमार, डीन एकेडमिक्स ने प्रारंभ में सभी छात्रों को प्रेरित किया और अंत तक पूरी वर्कशॉप लगाने का जोश भरा।

छात्रों को सभी कंप्यूटर फंडामेंटल के बारे में अवगत कराया

इस ऑनलाइन वर्कशॉप में छात्रों को सभी कंप्यूटर फंडामेंटल के बारे में अवगत कराया गया। कंप्यूटर में सभी महत्वपूर्ण इनपुट और आउटपुट डिवाइस, प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर, ऑपरेटिंग सिस्टम, लेटेस्ट ट्रेंड इन कंप्यूटर साइंस आदि से छात्रों को अवगत कराया गया। सभी छात्रों को इस एडवांस वर्कशॉप को अटेंड करके एक नया अनुभव हुआ। सभी वर्कशॉप अटेंड करने वाले छात्रों को प्रामाणिक सर्टिफिकेट्स भी प्रदान किए गए। इस वर्कशॉप में ललित शर्मा, विकास बूरा, उज्जवल बूरा आदि उपस्थित रहे।