आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। पीकेजी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (मतलौड़ा) और कल्याणी एजुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से आर्य पीजी कॉलेज में करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया। जिसमें 100 से अधिक अंतिम वर्ष के छात्रों को उनके आगामी भविष्य के लिए सही करियर के चुनाव के बारे में मार्गदर्शित किया गया। इसके साथ-साथ साक्षात्कार के महत्वपूर्ण टिप्स और कल्याणी एजुकेशन की तरफ से आगामी 15 दिवसीय करियर प्रोग्राम के बारे में भी छात्रों को अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर नीरज कुमार (डीन, पी के जी कॉलेज) और मोना शर्मा (महिला मोर्चा अध्यक्ष,बीजेपी) के साथ-साथ पंकज चौधरी (टीपीओ, आर्य कॉलेज), संदीप वर्मा(डायरेक्टर, कल्याणी एजुकेशन), राजेश कुमार ( हेड, कल्याणी एजुकेशन), धर्मेंद्र, आशा गुप्ता,सुनील, श्वेता, मोना गुप्ता एंड टीम आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें :गौड़ कॉलेज में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आये गुलज़ार छानीवाला
ये भी पढ़ें : ट्रक को अपनी लेन में ही चलाएं चालक, इससे हादसे कम होंगे : लोकेश कुमार