पानीपत। समालखा स्थित पाइट कॉलेज में पाइट सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनएफएल के छात्र-छात्राओं ने मूट कोर्ट के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई। बच्चे ही जज, वकील, वादी और प्रतिवादी बने। चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट एवं डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी सचिव मीनू सिंह मुख्‍य अतिथि रहीं। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से एडवोकेट सत्यम अनेजा ने परिणाम सुनाया। बच्‍चों ने एक केस पर चर्चा की और जज ने उस पर अपना फैसला सुनाया। सीजीएम मीनू सिंह ने कहा कि न्यायालय का बच्‍चों ने वास्तविक दृश्य प्रस्तुत किया है। इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में कानून के प्रति समझ भी विकसित होती है। उन्होंने कहा कि पूरी मेहनत और जिम्मेदारी के साथ आप करें। आप सफल अवश्य होंगे। विभूति सेठी ने प्रथम, अविका शर्मा ने द्वितीय और अर्शी जुनेजा तृतीय पुरस्कार जीता। विद्यार्थियों को ट्रॉफी के साथ-साथ नकद राशि भी पुरस्कार के रूप में  दी गई। पानीपत लीगल ऐड सेल टीम ने कानूनी सलाह दी और अधिकारों के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर पाइट के सचिव सुरेश तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल, डीन डॉ.बीबी शर्मा, स्‍कूल प्रिंसिपल रेखा बजाज, एडवाइजर दिनेश जिंदल मौजूद रहे।