Panipat News : ऊर्जा संरक्षण के लिए पाइट को मिला प्लेटिनम अवॉर्ड

0
153
Panipat News : ऊर्जा संरक्षण के लिए पाइट को मिला प्लेटिनम अवॉर्ड
Panipat News : ऊर्जा संरक्षण के लिए पाइट को मिला प्लेटिनम अवॉर्ड
  • एनर्जी स्वराज फाउंडेशन ने सौंपा प्रमाणपत्र

Panipat News | पानीपत। समालखा स्थित पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्‍नॉलोजी (पाइट) को एनर्जी स्‍वराज फाउंडेशन ने प्रतिष्ठित प्लेटिनम प्रमाणपत्र से सम्‍मानित किया है। पाइट में अक्षय ऊर्जा की पहल और कैंपस में ऊर्जा संरक्षण के लिए यह सम्‍मान दिया गया। इससे पहले पाइट को केंद्र सरकार क्‍लीन एवं ग्रीन कैंपस अवार्ड दे चुकी है। पाइट के चेयरमैन हरिओम तायल ने बताया कि भारत के सोलरमैन के नाम से प्रसिद्ध आइआइटी बॉम्‍बे के प्रो.डॉ.चेतन सिंह ने एनर्जी स्‍वराज फाउंडेशन के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण की पहल की है।

एनर्जी स्वराज फाउंडेशन का प्‍लेनिटम प्रमाणपत्र सर्वोच्‍च सम्‍मान है। भारत में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने का मिशन है। कार्बन फुटप्रिंट को कम करना है। प्‍लेनिटम प्रमाणपत्र मिलने पर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान निदेशक डॉ.शक्ति सिंह, डीन डॉ.जेएस सैनी, वाइस चेयरमैन राकेश तायल, सचिव सुरेश तायल, बोर्ड सदस्य शुभम तायल, एप्लाइड साइंसेज एवं ह्यूमैनिटीज विभाग की अध्यक्ष डॉ.विनय खत्री, डॉ. रजत अरोड़ा, डॉ. सोनिया, डॉ. मनीषा मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें : Panipat News : सैकड़ों करोड़ के घोटालेबाजों को बचने में लगी सरकार : स्वामी