• सांसद संजय भाटिया होंगे मुख्‍य अतिथि, महिपाल ढांडा होंगे विशिष्‍ट अतिथि
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। रविवार 15 जनवरी को अंसल में पाइट का विंटर कार्निवल होगा, जिसमें सांसद संजय भाटिया मुख्यातिथि होंगे, विधायक महिपाल ढांडा विशिष्‍ट अतिथि होंगे। दरअसल, अंसल में पाइट संस्‍कृति स्‍कूल की नई शाखा का शुभारंभ होने जा रहा है। यह बात पाइट कॉलेज के वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने यहां पाइट हुडा स्‍कूल में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कही। उनके साथ पाइट अंसल स्‍कूल के वाइस चेयरमैन डॉ.ऋषभ चुघ भी मौजूद रहे। राकेश तायल ने स्‍कूलों की आवश्‍यकता पर कहा कि आम पेरेंटस बच्‍चों को हर तरह की रेस में सबसे आगे देखना चाहते हैं। क्‍लास में टॉपर हो। बोर्ड की परीक्षा में वही नंबर वन आए। जेईई जैसी परीक्षाओं में अव्‍वल रहे।

21वीं सदी में जन्‍म लेने वाला हर बच्‍चा अल्‍फा जनरेशन का

दरअसल, इसी वजह से सामान्‍य स्‍कूलों की मानसिकता भी यही बन गई है। क्‍यों हम एक ऐसी रेस में बच्‍चे को दौड़ा रहे हैं, जिससे वो रचनात्‍मक तो बिल्‍कुल नहीं बन रहा। हमें बच्‍चों को किसी अंधेरी रेस से बाहर निकालकर ज्ञान की रोशनी से लबरेज करना है। उसे रोट लर्निंग से निकालकर रचनात्‍मक शिक्षा के रास्‍ते पर आगे बढ़ाना है। हम चाहते हैं कि एजुकेशन 4.0 की ओर बढ़ें। ये वक्‍त इंडस्ट्रियल रेवोल्‍यूशन 4.0 का है। अगर हमारी शिक्षा भी उसी अनुरूप नहीं होगी तो भारत विकसित देशों में शामिल नहीं हो सकेगा। 21वीं सदी में जन्‍म लेने वाला हर बच्‍चा अल्‍फा जनरेशन का ही कहलाता है।

इस पीढ़ी के बच्‍चे पुरानी पीढ़ी के लोगों से ज्‍यादा होशियार

इस पीढ़ी के बच्‍चे पुरानी पीढ़ी के लोगों से ज्‍यादा होशियार हैं। ज्‍यादा प्रतिभाशाली हैं। जिसे हम स्मार्ट फोन और स्मार्ट गैजेट्स कहते हैं वो जनरेशन अल्फा के लिए बहुत ही कॉमन है। जनरेशन अल्फा को सिखाने के लिए विजुअल, मल्टीमॉडल और हैंड्स ऑन लर्निंग मॉडर्न टेक्नोलॉजी की जरूरत है। स्ट्रक्चर में बदलाव करना समय की जरूरत है। अगर एजुकेशन का तरीका पारंपरिक ही रहेगा तो वह बदलते समय के साथ उसका टिकना मुश्किल होगा। डॉ.ऋषभ चुघ ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज को विकसित नहीं किया जा सकता। बच्‍चों को संस्‍कारों के साथ आधुनिक शिक्षा मुहैया कराना ही उनका लक्ष्‍य है।