Piet’s MBA Team Becomes National Champion : पाइट की एमबीए टीम का कमाल, नेशनल चैंपियन बने
Panipat News/Piet's team wins virtual company Aima's competition
वर्चुअल कंपनी आइमा की प्रतियोगिता जीती, सभी का हुआ स्वागत
Aaj Samaj, (आज समाज), Piet’s MBA Team Becomes National Champion, पानीपत : तीन छात्राओं एवं एक छात्र की टीम ने वर्चुअल कंपनी बनाकर इस तरह से कंपनी को चलाया कि वह देश की नंबर एक कंपनी बन गई। ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (आइमा) की ओर से आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छवि, रिया, लविशा एवं अंकुश की टीम ने पहला स्थान हासिल किया। एमबीए द्वितीय वर्ष के चारों छात्र-छात्राओं का पाइट कॉलेज पहुंचने पर स्वागत किया गया। युवाओं की कंपनी ने सवा करोड़ रुपये का लाभ कमाया।
प्रतियोगिताओं से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है
पाइट के सचिव सुरेश तायल ने बताया कि आइमा ने पाइट में रीजन स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इसमें पाइट की टीम विजेता रही थी। देशभर की विजेता टीमों ने दिल्ली में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया था। वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने कहा कि बच्चों को बिज लैब सॉफ्टवेयर पर सिखाया जाता है कि कैसे कंपनी बनाई। किस तरह उसे चलाया जाए। इस ट्रेनिंग से बच्चे आने वाले समय में स्वरोजगार के लिए प्रेरित होंगे। वे नौकरी हासिल करने की बजाय, नौकरी देने वाले बनेंगे। बोर्ड सदस्य शुभम तायल ने कहा कि युवा देश को तरक्की की राह पर ले जाएंगे। इस तरह की प्रतियोगिताओं से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर निदेशक डॉ.शक्ति कुमार, विभाग अध्यक्ष डॉ.अखिलेश मिश्रा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ.बीबी शर्मा मौजूद रहे।