पाइट की एनएसएस विंग ने झुग्गियों में कपड़े बांटे, स्‍वच्‍छता अभियान चलाया

0
343
Panipat News/Piet's NSS wing distributed clothes in the slums
Panipat News/Piet's NSS wing distributed clothes in the slums
  • पाइट की एनएसएस विंग ने की पहल, बच्‍चों के चेहरे मुस्‍कुराए
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। मौसम अब सर्द होने लगा है। झुग्‍गी में रहने वालों को तकलीफ न हों, इसी मकसद से छात्र-छात्राओं ने झुग्गियों में पहुंचकर न केवल कपड़े बांटे, बल्कि खाने का सामान भी वितरित किया। यह पहल की पानीपत इंस्‍टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्‍नॉलोजी (पाइट) की एनएसएस यूनिट ने। इसके साथ ही स्‍वच्‍छता अभियान भी चलाया गया। कॉलेज से टीम को चेयरमैन हरिओम तायल, सचिव सुरेश तायल, बोर्ड सदस्‍य शुभम तायल व डीन स्‍टूडेंटस वेलफेयर डॉ.बीबी शर्मा ने रवाना किया। मिठाई और कपड़े हाथों में लिए बच्‍चों के चेहरे मुस्‍कुरा उठे।

अपने घर के आसपास गंदगी न रहने दें

सुरेश तायल ने कहा कि इस तरह के अभियान चलाने से सामाजिक चेतना जागृत होती है। सभी को नेक कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों तक गर्म कपड़े पहुंचाए जाने चाहिए। राकेश तायल ने कहा कि स्‍वच्‍छता से ही स्‍वस्‍थ रहा जा सकता है। यह संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाना आवश्‍यक है। हम सभी छोटे-छोटे प्रयास करके स्‍वच्‍छता को बढ़ा सकते हैं। अपने घर के आसपास गंदगी न रहने दें। सड़क पर कचरा न फेंके। एनएसएस टीम ने 50 किलो प्‍लास्टिक कचरा उठाया। निदेशक डॉ.शक्ति कुमार व एनएसएस इंचार्ज प्रदीप ने भी विचार व्‍यक्‍त किए।