रेडक्रॉस ट्रेनिंग कैंप में पाइट ने जीता राज्‍य पुरस्‍कार

0
377
Panipat News/Piet won state award in Red Cross training camp
Panipat News/Piet won state award in Red Cross training camp
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। स्‍टेट लेवल यूथ रेडक्रॉस ट्रेनिंग कैंप में पाइट के चार छात्रों ने पहला स्‍थान हासिल किया है। सांस्‍कृतिक कार्यक्रम में इन छात्रों की प्रस्‍तुति को सराहा गया। कॉलेज में पहुंचने पर सभी को सम्‍मानित किया गया। पाइट के सचिव सुरेश तायल ने बताया कि हरिद्वार में यह कैंप लगाया गया था। पाइट के छात्र अभिषेक, गौरव खत्री, रजत पूनिया और मनमीत सिंह ने इसमें भाग लिया। देशभर से आए छात्रों को आपदा प्रबंधन के बारे में बताया गया। इसके अलावा डिबेल, क्विज, स्किट, ग्रुप डांस में भाग लिया। पाइट के छात्रों को इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी हरियाणा के महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल व कैंप निदेशक रोहित शर्मा ने पुरस्‍कृत किया। चारों छात्र यूथ रेडक्रॉस क्‍लब (वाइआरसी) से जुड़े हैं। पाइट में आयोजित कार्यक्रम में बोर्ड सदस्‍य शुभम तायल व यूथ रेडक्रॉस क्‍लब की काउंसलर प्रीति दहिया मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें : 4 पशु डेयरियों को नगर निगम की एन्फोर्समेंट टीम ने किया सील

ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में एक वकील की हुई मौत

ये भी पढ़ें : युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार उद्योगों पर दे रही सब्सिडी : सहायक निदेशक रविंदर सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook