पाइट एनएसएस विंग ने स्‍वच्‍छता अभियान चलाया, रक्‍तदान किया

0
216
Panipat News/Piet NSS wing undertakes cleanliness drive
Panipat News/Piet NSS wing undertakes cleanliness drive
  • देहरा में पाइट एनएसएस ने लगाया कैंप, नशे के खिलाफ जागरूक किया
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पाइट की एनएसएस विंग ने गांव देहरा में सात दिवसीय विशेष जागरूकता शिविर लगाया। आजादी के अमृत महोत्‍सव के तहत गांव में जहां स्‍वच्‍छता अभियान चलाया गया, वहीं युवाओं ने रक्‍तदान भी किया। नशे के खिलाफ जागरूक किया। दूसरों को भी रक्‍तदान के लिए प्रेरित किया। पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्यों से युवाओं के बीच सभी के विकास की भावना विकसित आती है।

स्‍वच्‍छता की ओर विशेष ध्‍यान रखना चाहिए

समाज का संपूर्ण विकास होता है। हमें स्‍वच्‍छता की ओर विशेष ध्‍यान रखना चाहिए, जिससे हम बीमारियों को हरा सकते हैं। हिंट क्‍लब के संस्‍थापक एवं राष्‍ट्रपति अवार्डी हरीश पलाक एवं कारोबारी मुकेश बंसल ने भी युवाओं को प्रेरित किया। इस अवसर पर अंजू बंसल, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. बीबी शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप कुमार शिविर समन्वयक अब्दुल कादिर मौजूद रहे। स्‍वयंसेवकों को प्रमाणपत्र देकर सम्‍मानित किया गया।