Piet College Panipat : नौ छात्र-छात्राओं ने एमबीए में यूनिवर्सिटी में टॉप किया

0
236
Panipat News/Piet College Panipat 
Panipat News/Piet College Panipat 
Aaj Samaj (आज समाज),Piet College Panipat,पानीपत : एमबीए में नौ छात्र-छात्राओं ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में टॉप 20 में जगह बनाई है। पाइट कॉलेज में सभी छात्र-छात्राओं को सम्‍मानित किया गया। वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने बताया कि तुषार सिंगला ने यूनिवर्सिटी में चौथा, खुशी ने सातवां, मानव ने दसवां, विधि एवं शिवा ने 12वां, निष्‍ठा ने 13वां, कशिश ने 17वां, साहिल ने 18वां और मानसी ने 20वां स्‍थान हासिल किया है। सभी छात्र पढ़ाई के साथ ही बिजनेस प्‍लान जैसी गतिविधियों में भी हिस्‍सा लेते हैं। बोर्ड सदस्‍य शुभम तायल ने कहा कि थ्‍योरी के साथ  प्रैक्टिल विषयों पर जितना ज्‍यादा फोकस करेंगे, उतना आगे बढ़ेंगे। इस अवसर पर चेयरमैन हरिओम तायल, विभाग अध्‍यक्ष डॉ.अखिलेश मिश्रा, डॉ.अंकुर सभ्रवाल मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : ED Raids In Jharkhand: झारखंड में कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के ठिकानों सहित 12 जगह छापे

यह भी पढ़ें :  Target Killing Again In J&K: आतंकियों ने उधमपुर के शख्स की अनंतनाग में गोली मारकार हत्या की

Connect With Us: Twitter Facebook