पानीपत। पानीपत इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलोजी (पाइट) और यूएसए की फिनटेक एंड ब्लॉकचेन एसोसिएशंस (एफबीए)के बीच समझौता हुआ है। पाइट के डीन (एकेडमिक) डॉ.डीपीएस चौहान और एफबीए के सीईओ डॉ.सिंधु भास्कर ने मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
छात्रों को नई टेक्नॉलोजी के बारे में और ज्यादा पढ़ाया जा सकेगा
पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने कहा कि इस एमओयू से छात्रों को नई टेक्नॉलोजी के बारे में और ज्यादा पढ़ाया जा सकेगा। अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस में बच्चे हिस्सा ले सकेंगे। एमर्जिंग कोर्स पर छात्र फोकस कर सकेंगे। छात्रों के साथ ही शिक्षकों को भी नया सीखने का अवसर मिलेगा। डीन डॉ.देवेंद्र प्रसाद ने कहा कि एफबीए का आइटी क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान है। उनके विशेषज्ञों के साथ छात्र काम करेंगे तो उन्हें आगे बढ़ने के लिए नए रास्ते मिलेंगे।