• पाइट की ओर से एक लाख रुपये की मदद, शुभकामनाओं के साथ रवाना
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। करनाल के गांव रसूलपुर के सुनील कुमार माउंट एवरेस्‍ट की चोटी पर चढ़ने के लिए रवाना हो रहे हैं। यात्रा से पूर्व पाइट कॉलेज के सचिव सुरेश तायल व वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने सुनील कुमार का सम्‍मान किया। सुनील को एक लाख रुपये की मदद भी दी। सुनील ने पाइट कॉलेज से ही 2012 में बीटेक की थी। सचिव सुरेश तायल ने कहा कि युवा सुनील कुमार ने पहाड़ चढ़ने का जज्‍बा दिखाया है। इससे पहले भी सुनील कई पहाड़ चढ़ चुका है। जिंदगी में आप जो करना चाहते हैं, वो अवश्‍य करें। वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने कहा कि सुनील युवाओं के लिए प्रेरणा स्‍त्रोत हैं।

माउंट एवरेस्‍ट पर चढ़न के लिए 45 से 60 दिन लगते हैं

जॉब करते हुए उसने अपने सपने को भी जिया। पहाड़ पर चढ़ने की ट्रेनिंग लेते रहे। अब माउंट एवरेस्‍ट फतेह करने निकले हैं, उनके लिए पाइट की ओर से शुभकामनाएं हैं। पाइट अंसल स्‍कूल के वाइस चेयरमैन डॉ.रिषभ ने भी सुनील का सम्‍मान किया। सुनील ने बताया कि उन्‍होंने हाल ही में सात हजार मीटर के माउंट कुन पर भारतीय ध्‍वज फहराया था। उन्‍होंने दार्जिलिंग से माउंटेनिंग का कोर्स किया है। माउंट एवरेस्‍ट पर चढ़न के लिए 45 से 60 दिन लगते हैं। मौसम का साथ हो तो समय कम भी लग सकता है। कम से कम एक साल की तैयारी करनी पड़ती है।