Aaj Samaj (आज समाज),Pickup Driver Crushed Puppies,पानीपत :तहसील कैंप में जट्टू चौक के पास एक पिकअप चालक ने हत्या की मंशा से तीन कुत्ते के बच्चों में टायर चढ़ा दिया, जिससे दो की मौत हो गई और एक बाल बाल बच गया। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक आरोपी ने ये वारदात जानबूझ कर की है। कंडक्टर भी खिड़की से कुचलते हुए कुत्तों को देख रहा था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिकअप ड्राइवर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना ऐनिमल लवर संस्था नई पहल वेलफेयर सोसाइटी को दी। जिन्होंने मौके से सीसीटीवी निकलवा कर इसकी शिकायत पुलिस को दी है।
छोटे-छोटे कुत्तों को जान बूझकर कुचला
वहीं आसपास पूछताछ में पता लगा कि आरोपी पिकअप चालक वहीं पड़ोस में अपनी बहन के घर आया हुआ था। उसकी बहन ने सोसायटी के सदस्यों को कुछ भी बताने से मना कर दिया। पुलिस को दी शिकायत में नई पहल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य कुनाल कपूर ने बताया कि उनकी टीम को सोशल मीडिया के माध्यम से कुत्तों को मारे जाने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे। जहां पहुंचने के बाद जांच-पड़ताल की गई। जिस दौरान सामने आया कि एक पिकअप गाड़ी नंबर HR67D4939 ने छोटे-छोटे कुत्तों को जान बूझकर कुचला है। सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि चालक ने हत्या की मंशा रखते हुए ही गाड़ी चढ़ाई है।
यह भी पढ़ें : We Women Want : महिलाओं ने बताया कैसे हैं वे पुरुषों की तुलना में बेहतर प्रबंधक
ये भी पढ़ें : We Women Want: व्यायाम के लिए जितना समय मिले, जरूर करें
ये भी पढ़ें : We Women Want 5th Episode: जानिए एपिसोड में कितनी मददगार है आईवीएफ