आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। समालखा खंड के अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत सम्मान राशि पाने वालों में से करीब 1500 किसानों का फिजिकल वैरिफिकेशन फिर से किया जा रहा है। इसको लेकर खंड कृषि कार्यालय में सत्यापन को लेकर किसानों का तांता लगा रहा। विभाग को 14 जुलाई तक वैरिफिकेशन पूरा करना है।
आवेदन में संदेह होने पर ये वैरिफिकेशन किया जा रहा है
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को 6 हजार रुपए सालाना कृषि कार्यों के खर्च के लिए केन्द्र सरकार द्वारा दिया जाते हैं। इसमें हर चार महीने के अंतराल पर 2 हजार रूपये किसानों के खाते में आते हैं। लेकिन जांच के दौरान उच्चाधिकारियों को किसानों द्वारा किए गए, आवेदन में संदेह होने पर ये वैरिफिकेशन किया जा रहा है। इसमें समालखा खंड के अंतर्गत करीब 1500 किसानों का फिजिकल वैरिफिकेशन (भौतिक सत्यापन) किया जाना है।
1500 किसानों को भौतिक सत्यापन किया जाना है
उक्त 1500 किसानों में से 900 किसान ऐसे हैं जिन्होंने ऑनलाईन आवेदन तो कर दिया, लेकिन उससे सम्बंधित कागजात की हार्ड कॉपी कृषि कार्यालय में जमा नहीं कराई। इसके साथ ही ऐसे किसान जिनके कागजों में किसी तरह की कमी है उसकी भी जांच की जा रही है। खंड कृषि अधिकारी डा. जितेन्द्र सरोहा ने बताया कि 1500 किसानों को भौतिक सत्यापन किया जाना है। किसानों को सूचना देकर उन्हें आधार कार्ड, बैंक कॉपी, जमाबंदी आदि साथ लाने को कहा गया है।
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत