Physical and Intellectual Training Camp : सार्वदेशिक आर्य वीर दल का शारीरिक एवं बौद्धिक प्रशिक्षण शिविर का 24 मई को होगा शुभारंभ

0
289
Panipat News/Physical and Intellectual Training Camp
Panipat News/Physical and Intellectual Training Camp
Aaj Samaj (आज समाज),Physical and Intellectual Training Camp,पानीपत :आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल में सार्वदेशिक आर्य वीर दल का शारीरिक एवं बौद्धिक प्रशिक्षण शिविर 24 मई, बुधवार से 28 मई 2023 रविवार तक गुजरात के महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत के आशीर्वाद से लगाया जा रहा है। ये जानकारी प्राचार्य आर्य सत्यवान मलिक ने कार्यालय में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि शिविर में पावन सानिध्य डॉ राजेंद्र विद्यालंकार ओएसडी महामहिम राज्यपाल गुजरात का प्राप्त होगा।

आर्य रणदीप कादियान ध्वजारोहण के साथ करेंगे शिविर का उद्घाटन

इस शिविर का उद्घाटन 24 मई 2023 बुधवार को सायं 4:00 आर्य नेता आर्य रणदीप कादियान प्रधान आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल पानीपत ध्वजारोहण के साथ करेंगे। शिविर में विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र जागलान एवं उप प्रधान रवि अहलावत बच्चों को संबोधित करेंगे। विद्यालय के कोषाध्यक्ष मेहताब मलिक विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। शिविर में शारीरिक प्रशिक्षण जैसे लाठी स्तूप आसन व्यायाम दंड बैठक आदि का प्रशिक्षण प्रवीण आर्य अनिल आर्य एवं महावीर आर्य करेंगे। शिविर की अध्यक्षता विद्यालय के उपप्राचार्य आचार्य राजकुमार शर्मा करेंगे। सम्मानित अतिथि के रूप में विद्यालय के प्राचार्य आर्य सत्यवान मलिक उपस्थित रहकर सभी बच्चों को मार्गदर्शन करेंगे।

शिविर पूर्ण रूप से 5 दिन के लिए आवासीय रूप में रहेगा

इस शिविर में 150 बच्चे भाग लेंगे। यह शिविर पूर्ण रूप से 5 दिन के लिए आवासीय रूप में रहेगा। बच्चे रात्रि विश्राम भी शिविर के अंतर्गत ही करेंगे। यह शिविर सर्वथा निशुल्क है और इस शिविर में सभी बच्चों को राष्ट्रभक्ति वेद भक्ति सभ्यता और संस्कृति एवं अपने प्राचीन ग्रंथों के विषय में जानकारी दी जाएगी। शिविर का समापन समारोह 28 मई 2023 रविवार को सायंकाल 4:00 बजे से 6:30 बजे तक आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के यशस्वी प्रधान राधाकृष्ण आर्य की अध्यक्षता में होगा। मुख्य वक्ता आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के मंत्री उमेश सिंह शर्मा रहेंगे।