PHC Ujha Panipat : सप्ताह में एक बार टंकी, कूलर, होदी के पानी को जरूर बदले : सतबीर सिंह

0
331
Panipat News-PHC Ujha Panipat 
Panipat News-PHC Ujha Panipat 
Aaj Samaj (आज समाज),PHC Ujha Panipat,पानीपत : मंगलवार को पीएचसी उझा, इंचार्ज/चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपक सैनी के आदेसानुसार और गांव कुराड़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में व गांव कुराड़ में स्वास्थ्य टीम द्वारा घर- घर जाकर रैपिड फीवर मास सर्वे किया गया। स्वास्थ्य कर्मी सतबीर सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत घर घर जाकर टंकी, कूलर घरों में रखे गमलों, फ्रीज ट्रे, ड्रमो व होदी के पानी में डेंगू के लार्वा की जांच की और ग्राम वासियों को मलेरिया के कारण, लक्षण, बचाव आदि के बारे में बताया गया।

कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है

क्योंकि जुलाई माह डेंगु/मलेरिया रोधी माह है। क्योंकि कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है। स्वास्थ्य टीम द्वारा जो भी बुखार से पीड़ित व्यक्ति मिलता है, तो उसकी रक्त पटीकां बनाकर, जांच के लिए पीएचसी भेज रहे है।और मौके पर बुखार पीड़ित व्यक्ति का उपचार भी कर रहे है। आज के कार्य में सी एच ओ गोपेश गर्ग व सोनिया एएनएम और बिमला देवी प्रिंसिपल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक व सभी अध्यापक और रीना, कमला, संतरा, सोनिया, सुनीता देवी सभी आशा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य टीम में मिलकर कार्य किया।