आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत : नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप के नजदीक सड़क हादसे में करीब 45  वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। लेकिन देर शाम तक मृतक की शिनाख्त कराने में पुलिस नाकाम रही। मिली जानकारी के अनुसार शहर की बाल्मीकि बस्ती वासी राकेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की वह मेहनत मजदूरी का काम करता है। उसने बताया कि 9 अप्रैल को वह अपनी बाइक में तेल डलवाने के लिए छौककर पेट्रोल पंप पर गया हुआ था। जब वह तेल डलवा कर वापिस जाने लगा तो इसी दौरान एक व्यक्ति को वाहन ने साइड मार दी। जिससे वह गिर गया तथा मैं उसके पास पहुंचा तो ऐसा पागल व्यक्ति लग रहा था।

अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज

हादसे में उपचार के लिए उसे सरकारी अस्पताल समालखा ले जाया गया आज पता चला कि पीजीआई रोहतक में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।  जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। वही इस संबंध में जांच कर्मी एवं हैड कांस्टेबल अशोक कुमार ने बताया कि राकेश के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर रोहतक पीजीआई में शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए शिनाख्त हेतु शव गृह में रखवा दिया। जिसका पोस्टमार्टम कल कराया जाएगा, उन्होंने बताया कि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।