Person Committed Suicide : फाइनेंसर से परेशान व्यक्ति ने की आत्महत्या   

0
161

Aaj Samaj (आज समाज),Person Committed Suicide,पानीपत :  पानीपत की न्यू दलबीर कॉलोनी में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह एक फैक्ट्री में काम करता था। फैक्ट्री मालिक ने मृतक के दस्तावेजों पर किसी फाइनेंसर से कर्जा ले लिया और उसे चुकाया नहीं था। फाइनेंसर भी मृतक पर दबाव बना रहा था। इतना ही नहीं, जब भी उसे कर्जा चुकाने को कहा तो वह अक्सर धमकियां देता था। इसी से आहत होकर व्यक्ति ने सुसाइड नोट लिखा और घर में फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

 

मरने से पहले उसने सुसाइड नोट भी लिखा

किला थाना पुलिस को दी शिकायत में रानी ने बताया कि वह न्यू दलबीर कॉलोनी की रहने वाली है। करीब 17 साल पहले उसकी शादी जितेंद्र (36) के साथ हुई थी। वह 2 बेटों और एक बेटी की मां है। वह गांव रजापुर स्थित एक फैक्ट्री में काम करती है। उसका पति जितेंद्र एक फैक्ट्री में शादिक नाम के व्यक्ति के पास काम करता था। उसका पति पिछले काफी समय से परेशान चल रहा था। कारण पूछने पर जितेंद्र ने बताया था की शादिक ने उसकी आईडी पर फाइनेंसर से कर्जा लिया है। अब शादिक कर्जा अदा नहीं कर रहा है। जब भी शादिक को कर्जा देने की बात कहीतो उसने अक्सर उसे धमकी दी। इन्हीं सब बातों से परेशान होकर 20 मई को जितेंद्र ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसने शादिक को जिम्मेदारी ठहराया है।

 

 

 

यह भी पढ़ें : Arvind Kejriwal: विपक्ष साथ दे तो बीजेपी का 2024 में सफाया हो जाएगा

यह भी पढ़ें : G20 Summit: श्रीनगर में जी-20 सम्मेलन कल से, सम्मेलन स्थल पर जल, थल और नभ से नजर

Connect With Us: Twitter Facebook