Pension likely to Be Distributed By May 20 : पेंशन 20 मई तक वितरित होने की सम्भावना

0
208
Panipat News/Pension likely to Be Distributed By May 20 
Panipat News/Pension likely to Be Distributed By May 20 
Aaj Samaj (आज समाज),Pension likely to Be Distributed By May 20, पानीपत : डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज कल्याण विभाग की ओर से दी जाने वाली मार्च 2023 की बुढ़ापा पेंशन सहित अन्य सभी पेंशन जोकि अप्रैल माह के दौरान वितरित की जानी थी और किन्हीं प्रशासनिक/तकनीकी कारणों से वितरित नहीं हो पाई थी उसके 20 मई तक वितरित होने की पूरी सम्भावना है। उन्होंने सभी पेंशनधारकों से अनुरोध किया कि सभी पेंशनधारक बार-बार कार्यालयों के चक्कर ना काटें।