Aaj Samaj, (आज समाज), Pension Facility to Journalists, पानीपत : हरियाणा में पहली बार पत्रकारों के हित में 10 हजार की पेंशन शुरू करने का श्रेय मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जाता है वहीँ अब पत्रकारों को हर माह मिलने वाली पेंशन को बढाकर 11 हजार कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक नया मील का पत्थर लगाने का काम भी कर दिया है। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मीडिया प्रभारी मालती अरोड़ा ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा की सब जानते हैं की पत्रकार किस प्रकार आर्थिक झंझावतों, विभिन्न खतरों से जूझते हुए अपने काम को लगातार एक मिशन की तरह पूरा कर जनता तक हर खबर पहुँचाने का काम करता है। साठ वर्ष की आयु के बाद उन्हें आर्थिक आज़ादी मिले और वह लगातार अपना काम करता रहे। इसी को ध्यान में रख मुख्यमंत्री ने यह घोषणा भी कि है की अब हर साल हरियाणा के पत्रकारों की पेंशन महंगाई भत्ते में वृद्धि के अनुपात में बढ़ेगी।
डेस्क पर कार्य कर रहे पत्रकारों को भी मिलेगा लाभ
मालती अरोड़ा ने कहा की पहले डेस्क पर कार्य कर रहे पत्रकारों को पेंशन सुविधा नहीं थी लेकिन अब शीघ्र ही उन्हें भी फील्ड में काम कर रहे पत्रकारों की तरह पेंशन का लाभ मिलेगा। आयुष्मान के दायरे में होंगे पत्रकार उन्होंने कहा की पत्रकारों तथा उनके आश्रितों को भी आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लेने पर हरियाणा की मनोहर सरकार काम कर रही है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा की इससे पत्रकारों के मन से अपने भविष्य को लेकर असुरक्षा की भावना भी दूर होगी।
यह भी पढ़ें : Senior Citizen Act: सरकार ने बुजुर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए बनाया है सीनियर सिटीजन एक्ट
यह भी पढ़ें : World Earth Day : हकेवि में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित