पीसीसी एकेडमी 26 मार्च को करेगी एजुकेशन फेयर का आयोजन

0
409
Panipat News/PCC Academy will organize Education Fair on March 26
Panipat News/PCC Academy will organize Education Fair on March 26
  • टीचर्स को बेस्ट शिक्षक अवार्ड से किया जाएगा सम्मानित
  • बच्चों का आईक्यू लेवल भी चेक किया जाएगा
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आगामी 26 मार्च को पीसीसी एकेडमी द्वारा आयोजित होने वाले एजुकेशन फेयर को लेकर पीसीसी एकेडमी में सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने बताया कि 26 मार्च को हाइव होटल में को एजुकेशन फेयर लगाया जा रहा है। एजुकेशन फेयर में पीसीसी एकेडमी बच्चों का आइक्यू लेवल चेक करेगी एवं उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित करेगी। साथ ही पीसीसी एकेडमी द्वारा पानीपत के सभी स्कूलों से 5 टीचर को बेस्ट शिक्षक अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।

एजुकेशन फेयर में हर स्कूल से 5 टीचर की लिस्ट मांगी गई

राजीव परुथी के अनुसार बच्चों के अच्छे नंबर आने से मां-बाप के चेहरे पर जो खुशी महसूस होती है, उसके पीछे टीचर का बहुत अहम रोल होता है। राजीव परुथी ने कहा कि बच्चों के अच्छे नंबर आने पर मां बाप बच्चों को पुरस्कार देते हैं। परंतु टीचर ने जो लग्न एवं मेहनत से बच्चे को पढ़ाया है, तो मुझे लगता है हमें उन को भी पुरस्कार देकर सम्मानित करना चाहिए। इसको देखते हुए पानीपत के एजुकेशन फेयर में हर स्कूल से 5 टीचर की लिस्ट मांगी गई है। काफी स्कूलों की लिस्ट आ चुकी है।

जाने कि आपका बच्चा कितना काबिल है

पीसीसी एकेडमी द्वारा एजुकेशन फेयर में सभी टीचर एवं प्रिंसिपल को बेस्ट शिक्षक अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। राजीव परुथी ने पानीपत वासियों एवं बच्चों के साथ अभिभावकों से अपील की कि वह इस एजुकेशन फेयर में आकर अपने बच्चे का भविष्य निर्धारित करें। आपका बच्चा किस स्कूल में जाना चाहता है एवं किस फील्ड में उसकी रूचि है और आइक्यू लेवल चेक करवा कर अपने बच्चे के बारे में जाने कि आपका बच्चा कितना काबिल है। इस मौके पर पलक सहगल, सिमरन, संजना, अनुष्का, रितु व तनु आदि मौजूद रहे।