Panipat News: पीसीसी एकेडमी ने एसडीएम शिवानी पांचाल को किया सम्मानित

0
279
PCC Academy honored SDM Shivani Panchal

पानीपत। पीसीसी एकेडमी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शिवानी पांचाल उप-मंडलअधिकारी (नवनियुक्त एसडीएम) को सम्मानित किया गया। इस मौके पर एकेडमी निदेशक राजीव परुथी ने शिवानी पांचाल को बधाई दी और कहा हमारे हरियाणा के लिए गर्व की बात है कि शिवानी ने अपने शहर एवं गांव भोड़वाल माजरी का नाम रोशन करते हुए एचपीएससी एचसीएस परीक्षा 2023 में अखिल भारतीय रैंक 21 प्राप्त की। इस सफलता ने उन्हें एसडीएम के पद पर नियुक्त किया गया। पीसीसी एकेडमी ने शिवानी पांचाल को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। राजीव परुथी ने कहा हमें शिवानी को सम्मानित करते हुए बहुत गर्व महसूस हो रहा है। पीसीसी एकेडमी में ज्यादातर लड़कियों की संख्या होने के कारण सभी लड़कियों को बड़ी खुशी महसूस हुई। सभी बच्चों ने शिवानी पांचाल की सफलता की कहानी उन्हीं की जुबानी सुनी। शिवानी की मेहनत और लग्न की कहानी सुनकर सब बच्चों ने जमकर तारीफ की। शिल्पा परुथी ने कहा शिवानी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। पीसीसी एकेडमी इसी तरह मेहनत करने वालों को सम्मानित करती रहती है। शिवानी ने पीसीसी एकेडमी से जुड़े रहने को कहा। इस मौके पर पलक सहगल, सिमरन, अंजलि, संजना, श्रेया, सुरेखा, अमनप्रीत, मनप्रीत आदि मौजूद रहे।