Aaj Samaj (आज समाज),PCC Academy,पानीपत: मंगलवार को पीसीसी एकेडमी में मंगलवार को एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें डी आर इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल मोना गुप्ता ने अपने स्कूल के बच्चों के साथ शिरकत की। सेमिनार को संबोधित करते हुए राजीव परुथी ने बच्चों को गांव के महत्व के बारे में बताया और कहा कि गांव के बच्चे हर फील्ड में आगे हैं। ज्यादातर गांव के बच्चे ही विदेश जा रहे हैं। गेम एवं खेल में गांव के बच्चे ही प्रथम स्थान पर आते हैं। राजीव परुथी के अनुसार हरियाणा में अधिकतर उच्च अधिकारी गांव से ही है, परंतु गांव में सिर्फ और सिर्फ एक ही कमी है वह है अंग्रेजी भाषा का उच्चारण सही तरीके से करना।
- ज्ञान ही सबसे बड़ी शक्ति : राजीव परुथी
छुट्टियों में अपने समय को सही तरीके से सदुपयोग करें
राजीव परुथी ने सभी बच्चों को सही उच्चारण करने का तरीका सिखाया एवं बच्चों के अंदर जो शब्द का सही उच्चारण ना करने की कमी देखी गई, उसका उच्चारण सिखाया। राजीव परुथी ने सेमिनार में बच्चों को अंग्रेजी भाषा के महत्व को बताया एवं ज्ञान ही सबसे बड़ी शक्ति है। इस का पाठ पढ़ाया एवं अपने बड़े बुजुर्गों के प्रति सम्मान की भावना पर प्रकाश डाला। राजीव परुथी ने इस सेमिनार के माध्यम से यह संदेश दिया कि गर्मियों की छुट्टियों में अपने समय को किस तरीके से सदुपयोग करना है। इस मौके पर मौजूद प्रिंसिपल मोना गुप्ता ने राजीव परुथी का धन्यवाद किया और कहा इस तरह के सेमिनार हर स्कूल को करवाने चाहिए एवं आने वाले समय में उन्होंने अपने शिक्षकों के लिए भी यह सेमिनार करवाने का निमंत्रण दिया। मोना गुप्ता के अनुसार सीखने की कोई उम्र नहीं होती। हमें सीखता रहना चाहिए।
शिक्षकों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया
इस मौके पर जनरल नॉलेज के सवाल पूछे गए, जिन बच्चों ने जवाब सही तरीके से दिए राजीव परुथी द्वारा उनको मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पर स्कूल से आए हुए शिक्षकों को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मौजूद शिल्पा परुथी ने आए हुए शिक्षकों का भी सम्मान दिया एवं उन्हें अंग्रेजी भाषा को आसान तरीके से पढ़ाने के गुण बताएं एवं राजीव परुथी द्वारा बीआर इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल मोना गुप्ता को भी एक्सीलेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संजना, पलक, सिमरन आदि मौजूद रहे।