Panipat News गजेंद्र सलूजा के नेतृत्व में पानीपत सांस्कृतिक मंच निकालेगा विशाल तथा भव्य तिरंगा यात्रा

0
158
Panipat News Patriotism is communicated through Tricolor Yatras
पानीपत। आगामी 11 अगस्त को पानीपत सांस्कृतिक मंच तत्वावधान में एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें परिवार सहित भारी संख्या में शहरवासी शामिल। होंगे।ये जानकारी पानीपत सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष गजेंद्र सलूजा ने अपने सनौली रोड स्थित कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहे। गजेंद्र सलूजा ने बताया की यात्रा सायं 3 बजे सनौली रोड सब्जी मंडी से प्रारंभ होकर देश भक्ति के गीत, गाने गाते हुए तथा देश भक्ति के नारे लगाते हुए लघु सचिवालय स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करके अमर बलिदानियों को नमन करके समाप्त होगी। यात्रा के दौरान किसी को कोई असुविधा ना हो इसलिए मंच के स्वयंसेवक यातायात को नियंत्रित करेंगे। यातायात के नियमों का पूरा पूरा ध्यान रखा जाएगा।।

देश भक्ति का संचार होता है तिरंगा यात्राओं से  : गजेंद्र सलूजा 

उन्होंने कहा कि ये तिरंगा  यात्रा ऐतिहासिक होगी। प्रेस वार्ता का संचालन मंच के मीडिया प्रभारी ईश कुमार राणा ने किया। वार्ता में मुख्य रूप से तिरंगा यात्रा के कार्यक्रम प्रमुख नरेंद्र कुमार, मंच के सचिव संजय जैन तथा कोषाध्यक्ष डा राजबीर आर्य, मीडिया सह प्रभारी सुरेश रावल, रमेश सैन, विशाल गोस्वामी, पंडित पंकज शर्मा, मुकेश गर्ग, रमेश सिंगला, सचिन धमीजा, नवीन शर्मा मौजूद रहे।
  • TAGS
  • No tags found for this post.