आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत (समालखा)। पाइट कॉलेज में गणतंत्र दिवस पर ध्‍वजारोहण के बाद देशभक्ति यात्रा निकाली गई। कॉलेज परिसर वंदेमातरम के नारे से गूंज उठा। कॉलेज के चेयरमैन हरिओम तायल, सचिव सुरेश तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल व बोर्ड सदस्‍य शुभम तायल ने ध्‍वजारोहण किया। हरिओम तायल ने इस अवसर पर कहा कि देश पर जान देने वाले बलिदानियों का कर्ज हम कभी नहीं उतार सकते। स्‍कूल व कॉलेजों में बलिदानियों की कहानियों को पढ़ाया जाना चाहिए।

अपने देश में ही रहकर देश को सशक्‍त बनाएं

सुरेश तायल ने कहा कि बच्‍चों को मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत बनाने की जरूरत है। इसके लिए शिक्षक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। राकेश तायल ने कहा कि अपने देश में ही रहकर देश को सशक्‍त बनाएं। खुद की उन्‍नति के लिए विदेश में जाना उचित नहीं। यहां सभी संसाधन हैं। स्‍वतंत्रता सेनानी भी विदेश जा सकते थे लेकिन उन्‍होंने देश को आजाद कराने के लिए संघर्ष की राह चुनी। अब हमारा कर्त्‍तव्‍य है कि देश को विकसित बनाएं। इस अवसर पर डीन डॉ.बीबी शर्मा ने भी विचार व्‍यक्‍त किए। तरुण मिगलानी ने मंच संचालन किया। पाइट स्‍कूल हुडा के छात्र-छात्राओं ने सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किए।