अब दुर्लभ बीमारियों से ग्रसित मरीजों को मिलेगी 2750 रुपए मासिक पेंशन
Aaj Samaj (आज समाज) पानीपत : आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने मरीजों के हित में सराहनीय निर्णय लेते हुए 55 दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को आर्थिक सहायता स्वरूप 2750 रुपए प्रति माह पेंशन देने का निर्णय लिया है। उपायुक्त वीरेंद्र दहिया ने सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय पर जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की ओर से चिन्हित 55 दुर्लभ बीमारियों की सूची स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराते हुए पात्र मरीजों को पेंशन देने के लिए सक्रिय कदम उठाए हैंं।
मरीजों के हित में हरियाणा सरकार ने लिया निर्णय : उपायुक्त वीरेंद्र दहिया
55 दुर्लभ बीमारियों के इलाज के लिए सरकार आर्थिक सहायता देगी
उपायुक्त वीरेंद्र दहिया ने बताया कि इन बीमारियों से ग्रसित मरीज स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर अपने मेडिकल सर्टिफिकेट के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पोम्पे डिजीज, ड्यू केन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी और स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी जैसी 55 दुर्लभ बीमारियों के इलाज के लिए सरकार आर्थिक सहायता देगी। इन मरीजों को प्रति माह 2750 रुपए पेंशन दी जाएगी। इससे पहले सरकार की ओर से थैलेसीमिया, हीमोफीलिया, कैंसर स्टेज-3 और 4 के मरीजों को पेंशन दी जा रही है। अब सरकार की ओर से 55 दुर्लभ बीमारियों को भी सूची में जोड़ा गया है।