Panipat News : पासी समाज ने बड़ी धूमधाम से मनाई महाराज बिजली पासी की जयंती

0
211
pasi-community-celebrated-the-birth-anniversary-of-maharaj-bijli-pasi-with-great-pomp-676d82075dc3b

(Panipat News) पानीपत। नूरवाला ने पासी समाज द्वारा महाराज बिजली पासी की जयन्ती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। समाज के लोगों द्वारा उनकी जयंती के मौके पर केक काटा गया। कार्यक्रम के दौरान पासी समाज से रविंद्र पासी से बताया कि हर वर्ष 25 दिसंबर को पासी समाज 12वीं सदी के महान राजा महाराजा बिजली पासी की जयंती मनाता है। महाराजा बिजली पासी को बिजनौर की स्थापना का श्रेय दिया जाता है। वह एक कुशल शासक और योद्धा थे, जिन्होंने अपने समय में बड़े भूभाग पर शासन स्थापित किया। ब्रिटिश गजेटियर के अनुसार, उन्होंने 12 किलों का निर्माण कराया था।

इतिहास में महाराजा की भूमिका

महाराजा बिजली पासी, पृथ्वीराज चौहान के समकालीन थे। उनका संघर्ष कन्नौज के राजा जयचंद और सेनापति आल्हा-ऊदल से भी हुआ था। 1148 ईसवीं में उनका युद्ध विदेशी आक्रांता काजी आदम से भी दर्ज है। उनके पराक्रम और शासनकाल को आज भी पासी समाज गर्व के साथ याद करता है।

कार्यक्रम की मुख्य बातें

कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा बिजली पासी के चित्र पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्वलन के बाद केक कर की गई। इस दौरान विभिन्न वक्ताओं ने महाराजा के योगदान और उनके ऐतिहासिक पराक्रम पर प्रकाश डाला। इस मौके पर नरेश, बंटी, अजय, रविन्द्र, रामराज आदि पासी समाज से मौजूद रहे।

Panipat News : पाइट संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वीर बाल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया