पार्टी कार्यकर्ताओं को सरकार की कल्याणकारी नीतियों और विकास कार्यों का और अधिक प्रचार प्रसार करना चाहिए : वरिष्ठ उपमहापौर दुष्यंत भट्ट

0
316
Panipat News/Party workers should give more publicity to the government's welfare policies and development works: Senior Deputy Mayor Dushyant Bhatt
Panipat News/Party workers should give more publicity to the government's welfare policies and development works: Senior Deputy Mayor Dushyant Bhatt
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। भारतीय जनता पार्टी विश्व की विशाल पार्टी बन गई है। केंद्र के अलावा हरियाणा सहित 19 प्रदेशों में भाजपा का शासन चल रहा है। देश भक्ति राष्ट्रवाद और पीएम मोदी मैजिक के कारण ही आज भाजपा ने लोकप्रियता के शिखर को छू लिया है। इसलिए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को सरकार की कल्याणकारी नीतियों और विकास कार्यों का और अधिक प्रचार प्रसार करना चाहिए। वरिष्ठ उपमहापौर दुष्यंत भट्ट ने अपने कार्यालय में दैनिक जनसुनवाई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकार की सफल आर्थिक नीतियों का ही परिणाम है कि कोरोना के दौरान जब विकसित देशों की अर्थव्यवस्था भी डगमगाने लगी थी, तब भी भारतीय अर्थव्यवस्था सुधार बनी रही।

 

 

Panipat News/Party workers should give more publicity to the government's welfare policies and development works: Senior Deputy Mayor Dushyant Bhatt
Panipat News/Party workers should give more publicity to the government’s welfare policies and development works: Senior Deputy Mayor Dushyant Bhatt

44 प्रतिशत भूभाग पर भाजपा का शासन

उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों सहित देश के 50 परसेंट आबादी और 44 प्रतिशत भूभाग पर भाजपा का शासन है। उन्होंने कहा कि यूं तो 1925 में ही डॉक्टर हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना कर दी थी, फिर अप्रैल 1980 में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई तथा अटल बिहारी वाजपेई इस पार्टी के प्रथम अध्यक्ष बने, लेकिन भाजपा के विस्तार का शुभारंभ 2014 में हुआ, यह पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता ही विकसित भारत के सपनों का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी डॉक्टर हेडगेवार डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई के बताए मार्ग पर चलते हुए भारत को एक शिक्षित और विकसित राष्ट्र बनाने के सभी प्रयास दिन-रात कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन