आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। प्रतिष्ठा फ़ाउंडेशन की टीम चेंज मेकर्ज़ की ओर से जल संरक्षण पर पानी की चिट्ठी अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत सभी सदस्यों ने मिलकर मंगलवार ज़िला उपायुक्त को प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ गौरव की अध्यक्षता में पानी की चिट्ठी दी। उपायुक्त सुशील सारवान ने बच्चों को प्रेरणात्मक दंग से समझाया कि आप अपनी आदतों से अपना भविष्य बदल सकते हैं। डॉ कुंजल ने बताया कि इसी बात को ध्यान में रखकर जून की ग्रीष्मकालीन अवकाश का पूरा माह की बच्चों की रोज़ की गतिविधियाँ पर्यावरण सुरक्षा से सम्बंधित हैं, ताकि ये छात्र छात्राओं की दिनचर्या में शामिल हो जाए।
बिना जल के जीवन संभव नहीं
अथर्व व आरना ने बताया की धरती पर जीवन के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए जल का संरक्षण और बचाव बहुत ज़रूरी है, क्योंकि बिना जल के जीवन संभव नहीं है। सभी बच्चों ने वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पौधारोपण करने का प्रण लेते हुए शपथ ली कि हम पौधों को पाइप से पानी देने की बजाए फुहारे से तथा अपने हाथ, फल, सब्ज़ी आदि को खुले हुए नल से धोने की बजाए पानी के बर्तन में साफ़ करेंगे। सभी बच्चों ने सम्पूर्ण समाज को एक विनम्र अपील की कि पानी को व्यर्थ ना करे। पानी को बचाया जा सकता है, बनाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर डॉ कुंजल,डॉ गौरव, अस्मी, अथर्व,भव्या, लवन्या, ऐशनी, आरना उपस्थित रहे।
योग मनुष्य के मानसिक व शारीरिक को बढ़ाता है: डॉ कुंजल
प्रतिष्ठा फ़ाउंडेशन की टीम चेनज मेकर्ज़ की ओर से विश्व योग दिवस पर इस बार की थीम योग फ़ोर ह्यूमानिटी के मध्यनज़र योग दिवस मनाया। डॉ कुंजल ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों को योग के साथ साथ खान पान, आदतों तथा उनके सामाजिक दायित्व को समझाते हुए एक ज़िम्मेदार नागरिक बनने की सीख दी। आज राष्ट्र भावना होना सर्वोपरि है।
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन