जय हिन्द ने पूरे समालखा हलके को 23 अप्रैल परशुराम जन्मोत्सव का दिया चूल्हा न्यौत 

0
177
Panipat News/Parshuram's birth anniversary on 23rd April.
Panipat News/Parshuram's birth anniversary on 23rd April.
  • 104 वर्षीय दादा दुलीचंद को परशुराम जयंती में मुख्य अतिथि बनाया जाएगा
  • किसानों को 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दे सरकार
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शुक्रवार को नवीन जयहिन्द समालखा पहुंचे और प्रेस वार्ता की। जयहिन्द ने सभी समालखा हलका वासियों को रविवार 23 अप्रैल को रोहतक के पहरावर गांव में होने जा रही भगवान परशुराम जन्मोत्सव का पीले चावलों के साथ न्यौता दिया। जयहिन्द ने बताया कि 104 वर्षीय दादा दुलीचंद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेंगे, क्योंकि दादा दुलीचंद की वजह से ही दो लाख विकलांग, बुजुर्गो व विधवा महिलाओं की पेंशन बनी थी। साथ ही जयहिन्द ने कहा कि हमने सभी 36 बिरादरी को न्योता दिया है।

पीले चावल देकर 23 अप्रैल परशुराम जयंती का न्यौता दिया

जिसमे से बीती 1 अप्रैल को कुरुक्षेत्र की सभी 36 बिरादरी की धर्मशालाओ में पीले चावलों संग गड़रिया समाज धर्मशाला, जोगी समाज धर्मशाला, पंजाबी धर्मशाला, कश्यप राजपूत धर्मशाला, जाट धर्मशाला आदि में पीले चावल देकर 23 अप्रैल परशुराम जयंती का न्यौता दिया था। प्रेसवार्ता के दौरान प्रधान राम रत्न शर्मा, सरपंच बलराज, पंडिर सुरेश पहलवान, पंडित संजय, पंडित शिवनारायण, सतबीर सिंह, बलजीत रूहल, नरेन्द्र पाल, विजय सिंह, कुलदीप सिंह, प्रवीण, एडवोकेट मोहित, विनोद शर्मा, शंकर शर्मा, गुलशन शर्मा, सोनू चोपड़ा, कृष्ण कौशिक, संजय, राधे श्याम आदि मौजूद रहे।