Aaj Samaj (आज समाज),Parking Under The Flyover in Panipat ,पानीपत : जीटी रोड स्थित फ्लाईओवर के नीचे जिला प्रशासन द्वारा पार्किंग का टेंडर जल्द किया जाएगा, जिसे चार भागों में बांटा जाएगा। फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग बनने से स्थानीय दुकानदारों के साथ-साथ जिले के आम नागरिकों को भी इसका फायदा मिलेगा। विगत है कि बीते दिनों उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने रोड सेफ्टी की बैठक के दौरान एसडीएम पानीपत की अध्यक्षता में सम्बंधित अधिकारियों को शामिल कर कमेटी का गठन किया था।
- एसडीएम पानीपत की अध्यक्षता में हुई बैठक में हुआ फैसला
पार्किंग को चार भागों में बांटा जाएगा
एसडीएम ने बताया कि बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया है कि उक्त पार्किंग को चार भागों में बांटा जाएगा, जिनमें ब्लॉक नम्बर-1 जोध सचियार गुरुद्वारे के पास से पिलर नंबर-1 से शुरू होकर पिलर नंबर-26 नजदीक संजय चौक तक बनाया जाएगा। ब्लॉक नम्बर-2 को पिलर नंबर-27 नजदीक एसडी कॉलेज से लेकर पिलर नंबर-47 नजदीक आईबी कॉलेज तक बनाया जाएगा। इसी कड़ी में ब्लॉक नंबर-3 को पिलर नम्बर-48 नजदीक रेलवे रोड से लेकर पिलर नंबर-69 नजदीक बस स्टैंड (जनता स्वीट्स) तक बनाया जाएगा। ब्लॉक नंबर-4 को पिलर नंबर-69 से लेकर पिलर नंबर-100 तक नजदीक पुरानी तहसील तक बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही उक्त कमेटी की रिपोर्ट उपायुक्त को सौंप दी जाएगी। बैठक के दौरान सदस्य के रूप में डीएसपी ट्रैफिक सुरेश सैनी, डीएमसी नगर निगम विनोद कुमार नेहरा, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग जतिन खुराना, एलएनटी से ज्ञान प्रकाश, लेखराज सिंह सहित रोडवेज विभाग से स्टेशन सुपरवाइजर पंकज पुनिया मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : 24 May Weather Update: उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में बारिश व ओलावृष्टि
यह भी पढ़ें : 24 May Covid Update: देश में कोरोना संक्रमण के 552 नए मामले, 6 मरीजों की मौत