आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल परिसर में अभिभावक सम्मान दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय की प्रबंध समिति के प्रधान रणदीप सिंह रहे। विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी मेहताब सिंह मलिक, दिपांशु एडवोकेट रहे। प्राचार्या रेखा शर्मा ने विद्यालय में पहुंचने पर सभी अभिभावकों और अतिथियों का स्वागत किया। उप प्राचार्य राजकुमार शर्मा ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्र के द्वारा किया गया तथा शांति पाठ के साथ ही यह समारोह संपन्न हुआ। मुख्य अभिभावक चंदन वशिष्ठ व अन्य अभिभावकों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
अपराध सरकारों से नहीं संस्कारों से समाप्त होते हैं
समारोह को संबोधित करते हुए प्रधान रणदीप आर्य ने कहा कि भारत वैदिक काल से ही शिक्षा के क्षेत्र में अन्य देशों से बहुत आगे रहा है, लेकिन गुलामी के दिनों में मुगलों और अंग्रेजों ने वैदिक संस्कृति को नीचा दिखाने के अनेक प्रयास किए। लेकिन स्वामी दयानंद और स्वामी श्रद्धानंद आदि महापुरुषों ने सत्यार्थ प्रकाश जैसे ग्रंथों की रचना करके वेदों की शिक्षा को आगे बढ़ाने का काम किया। उन्होंने कहा कि अपराध सरकारों से नहीं संस्कारों से समाप्त होते हैं। इसीलिए सभी आर्य शैक्षणिक संस्थाओं में वेदों के बताए मार्ग पर चलते हुए छात्रों को उच्च कोटि के संस्कार और उच्च कोटि की आधुनिक शिक्षा देने के सभी प्रयास किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हम भले ही बहुत आगे निकल गए हो, लेकिन संस्कारी शिक्षा की प्रासंगिकता अभी भी बरकरार है।
नई कार्य संस्कृति और नई अध्यापन पद्धती लागू की जाएगी
संस्कार विहीन शिक्षा विनाश का कारण भी बन सकती है, इसीलिए सभी अभिभावक अपने बच्चों को अपने घरों में भी वैदिक संस्कार देने का हर संभव प्रयास करें। अध्यापक और अभिभावक जब संगठित होकर प्रयास करेंगे तो वह समय दूर नहीं जब भारत शिक्षा के क्षेत्र में पुनः जगत गुरु का दर्जा हासिल कर पाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रबंधक राजेंद्र जागलान ने कहा कि रोहतक से संचालित सभी आर्य शिक्षण संस्थाओं में नई प्रबंधन समितियों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है और अभिभावकों के सुझावों और शिक्षण की जरूरतों के अनुसार अब विद्यालयों में नई कार्य संस्कृति और नई अध्यापन पद्धती लागू की जाएगी, जिसके सुखद परिणाम शीघ्र ही सामने आ जाएंगे।
नाजुक दौर में भी भारतीय अर्थव्यवस्था पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है
उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस भले ही आर्थिक संकट दौर से गुजर रही हो ऐसे नाजुक दौर में भी भारतीय अर्थव्यवस्था पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। यही नहीं आज भारत के ऋषि सुनक उस देश के प्रधानमंत्री बनकर कुशल नेतृत्व दे रहे हैं, जिस देश ने दुनिया पर 200 वर्ष शासन किया यह सब ऋषि सुनक की संस्कारित शिक्षा का और प्रतिभा का चमत्कार है की ब्रिटानिया दी आर्थिक रूप से मजबूती की ओर कदम बढ़ा रहा है। इस अवसर पर समाजसेवी मेहताब सिंह मलिक ने कहा कि यदि भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है, तो अध्यापकों अभिभावकों और छात्रों को और अधिक परिश्रम करके देश का नाम शिक्षा के क्षेत्र में रोशन करना होगा।
कोई भी शिक्षा और स्वास्थ्य पर संपूर्ण ध्यान देकर ही विकसित राष्ट्र बन सकता है
प्राचार्य रेखा शर्मा ने कहा कि कोई भी राष्ट्र शिक्षा और स्वास्थ्य पर संपूर्ण ध्यान देकर ही विकसित राष्ट्र बन सकता है, इसीलिए विद्यालय प्रबंधन ने मासिक अभिभावक सम्मान दिवस आयोजित करके हरियाणा को पुनः शिक्षा के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने में और अधिक सहयोग देने का निर्णय लिया है। उपप्राचार्य राजकुमार शर्मा ने कहा कि अभिभावकों को अपनी आत्मानुभूति अनुसार बच्चों का लक्ष्य निर्धारित करके विद्या अध्ययन को और अधिक समय देना।