जाति पंथ क्षेत्र से ऊपर उठकर सभी पानीपत वासियों का पर्व है हनुमान जन्मोत्सव : गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज

0
239
Panipat News/Param Pujya Geeta Manishi Swami Gyananand Ji Maharaj started the celebration of the grand festival of Panipat on 6th April.
Panipat News/Param Pujya Geeta Manishi Swami Gyananand Ji Maharaj started the celebration of the grand festival of Panipat on 6th April.
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आगामी 6 अप्रैल को पानीपत का विराट महोत्सव मनाने का आगाज परम पूज्य गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने किया। सभी पानीपत वासियों ने महाराज जी के साथ मिलकर 6 अप्रैल की तिथि सुनिश्चित की। उन्होंने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव पिछले कई वर्षों से समाज की एकता एवं सद्भाव का महाउत्सव है। और इस वर्ष और अधिक विशालता के साथ आयोजित किया जाएगा। महाराज श्री ने कहा कि छोटे उत्सव उत्साह एवं उमंग उत्पन्न करते हैं। किन्तु नगर का एक बड़ा आयोजन आने वाली पीढ़ियों को भी जोड़ता है। हनुमान जन्मोत्सव की ओर से आवाहन किया गया कि नगर के सभी प्रबुद्धजन उत्सव में तन मन धन से भाग लें।

सेवा भावना से सभी कार्य संपादित करेंगे

हनुमान जन्मोत्सव समिति की ओर से आवाहन किया गया कि सभी बाजार यूनियन, मंदिर संगठन, आर.डब्ल्यू.ए, हनुमान सभाएं एवं हनुमान व्रतधारी स्वेच्छा से आगे आकर हनुमान जन्मोत्सव की सेवा में भाग लें। इस अवसर पर पानीपत की 61 संस्थाओं ने हनुमान जन्मोत्सव समिति को समर्थन पत्र दिया कि वो हनुमान जन्मोत्सव की यात्रा का स्वागत करेंगे व सेवा भावना से सभी कार्य संपादित करेंगे।

इन्होने जन्मोत्सव में अपनी भागीदारी के प्रति प्रतिबद्धता जताई

इस अवसर पर श्री सनातन धर्म संगठन, दशहरा कमेटी रजि. सनौली रोड, सबको रोशनी फाउण्डेशन, जीओ गीता परिवार, श्री सायंकाल रामलीला लैय्या सभा, सनातन धर्म सभा श्री राम मंदिर, वार्ड नं. 7, भीम गोडा मन्दिर, वार्ड नं. 9, केसरी नन्दन हनुमान सभा, श्री संकटमोचन बाल हनुमान सभा, संत द्वारा हरि मन्दिर, श्री जगन्नाथ मंदिर, श्याम रस सेवा समिति, सत जीन्दा कल्याणा, लक्ष्मी नारायण मन्दिर, सिद्ध बाबा कांशी गिरि मन्दिर, राष्ट्रीय सेवक संस्था, श्री हनुमान मंदिर कृष्णपुरा, विश्व जागृति मिशन, श्री श्याम प्रेमी परिवार, वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति, आनन्द पार्क वैलफेयर सोसायटी, श्री गुरू ग्रन्थ साहिब सेवक जत्था, मंदिर श्री महावीर सभा, आदि संस्थाओं की ओर से उनके सदस्यों ने हनुमान जन्मोत्सव में अपनी भागीदारी के प्रति प्रतिबद्धता जताई।

इस बार भी सभी से सहयोग की अपेक्षा है

प्रधान रमेश माटा ने अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार पिछले वर्ष 2022 में हनुमान जन्मोत्सव पर समाज का सहयोग मिला वह अद्वितीय था। उसी प्रकार इस बार भी आप सभी से सहयोग की अपेक्षा है। इस अवसर पर रमेश माटा, प्रीतम गुलाटी, कृष्ण रेवड़ी, अशोक नारंग, डा. रमेश चुघ, विकास गोयल, गजेन्द्र सलूजा, कृष्ण गोपाल सेठी, जयदयाल तनेजा, युद्धवीर रेवड़ी, लीला कृष्ण भाटिया, श्याम सुंदर बतरा, कृष्ण लाल शर्मा, सतबीर गोयल, मयंक जैन, अतुल गुप्ता, संजय बंसल, हरीश बंसल, मेघराज गुप्ता, अजय आहुजा, पवन जुनेजा, धीरज बांगा, किशोर अरोड़ा, सुरेन्द्र जुनेजा आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें –सरल पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी सेवाओं की मिलेगी जानकारी:- उपायुक्त अनीश यादव

यह भी पढ़ें –पंजीकृत एजेंटों के माध्यम से ही करें विदेश यात्रा :- उपायुक्त अनीश यादव

यह भी पढ़ें –श्री श्याम कृपा मंडल की ओर से खाटूधाम के लिए रवाना हुई बाबा की 61 निशान यात्रा

यह भी पढ़ें – जानिए घर पर हेल्दी साबूदाना पुलाव बनाने की रेसिपी

Connect With Us: Twitter Facebook