आज समाज डिजिटल, Panipat News :

 

पानीपत। त्यौहारों के अवसर पर जिले में अशांति पैदा करने वाली अफवाहों पर उपायुक्त सुशील सारवान ने दो टूक कहा है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें, सौहार्दपूर्ण माहौल में शांतिपूर्ण तरीकें से अपने त्यौहार मनाए। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में ईद का त्यौहार आएगा और कांवड़ यात्रा शुरू होगी। दोनों त्यौहार प्यार से मनाएं। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह का टकराव ना होने दें। सभी से अपील रहेगी कि अपने एरिया की सुरक्षा और भाईचारे को बनाकर रखना है। अगह हमें लगे कि कोई माहौल खराब कर रहा है तो उस पर एक्शन लिया जाएगा।

ऐसा काम न करें जिससे समाज में टकराव की स्थिति बने

उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि लोग भय मुक्त होकर शांति और सौहार्दपूर्ण त्यौहार मनाएं। अगर पानीपत का कही पर नाम आए तो उसमें भाईचारा बनाए रखने में सबसे आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। अगर कोई बाहरी व्यक्ति आकर माहौल खराब करता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, पुलिस तुरंत एक्शन लेगी। उन्होंने सभी युवाओं से भी अपील की कि वे कोई भी ऐसा काम न करें जिससे समाज में टकराव की स्थिति बने।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन